मुजफ्फरपुर तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन पसरवारा गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जब एक किसान के खेत में काम करते समय जमीन से एक युवक का सिर-पैर और हाथ कटा शव मिला, इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
मुजफ्फरपुर स्थित तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन पसरवारा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत जोतने के समय एक किसान को कंकाल मिल गया. सरपंच की सूचना पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर, एसडीपीओ एसी ज्ञानी, तुर्की प्रभारी प्रमोद कुमार दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव को खेत की खुदाई कर बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान पसरवारा गांव निवासी स्व. विंदेश्वर राम के पुत्र जीतू राम (28) के रूप में हुई. बताया गया कि जीतू की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में बांट कर जमीन में गाड़ा गया था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मृतक युवक के के दोनों पैर, दोनों हाथ और सिर अलग थे. करीब 15 दिनों तक शव के जमीन में गड़े रहने से काफी दुर्गंध आ रही थी. छानबीन के दौरान पुलिस को युवक (मृतक) का मोबाइल खेत से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर झाड़ी से मिला. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाकर जांच के लिए ले गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीण एसपी ने तुर्की प्रभारी को मामले की गहराई से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
खबर-2: पुलिस ने सुलझायी महिला के हत्या की गुत्थी
मुंगेर जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पुरानी सकरी नदी से 9 मई को सड़े-गले हालत में मिले महिला के शव को लेकर हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. वहीं हत्या मामले के आरोपित गांव के ही अनिल सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है. हरपुर थाना में बुधवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि टेटियाबंबर के कुशवाहा टोला निवासी पंकज कुमार की पत्नी अरूणा देवी 4 मई से लापता थी. जिसका शव सड़े-गले हालत में 9 मई को कल्याणपुर गांव के पुरानी सकरी नदी से बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि मृतका के पति पंकज कुमार के जेल जाने के बाद से गांव के ही अनिल सिंह के साथ महिला का प्रेम संबंध था.
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
महिला अनिल सिंह पर शादी कर साथ रहने का दबाव बना रही थी. समाज में बदनामी के डर से अनिल सिंह ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसे लेकर आरोपित ने महिला को गांव से दूर कल्याणपुर बहियार के एक खेत के एक अड्डे पर मिलने बुलाया. पहले उससे कुछ देर बातचीत की, फिर गले में दुपट्टा डालकर उसकी हत्या कर दी. वहीं मृतका के सारे कपड़े बसबिट्टी में फेंक दिया और चाकू से उसका गला काट दिया. आरोपित द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू को खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया गया था. पुलिस ने आरोपित अनिल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.