Wednesday, May 21, 2025

बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली जल्द, BPSC को भेजी गई गाइडलाइन

Share

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को नया सहारा देने के लिए बिहार सरकार ने 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली का फैसला लिया है. BSSTET पास युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यह बहाली BPSC के माध्यम से TRE 3.0 की तर्ज पर होगी.

बिहार सरकार ने दिव्यांग यानी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्कूलों में खास शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत कुल 7279 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पद और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 पद शामिल हैं.

BPSC करेगी बहाली, TRE 3.0 की तरह होगी परीक्षा

शिक्षा विभाग ने बहाली का पूरा प्रस्ताव और गाइडलाइन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिया है. भर्ती की प्रक्रिया TRE 3.0 की तरह होगी, जिसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेज जांच शामिल होंगे. इस भर्ती में सामान्य उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा 37 साल होती है, लेकिन विशेष शिक्षकों के लिए यह सीमा 47 साल तय की गई है. यानी उन्हें 10 साल की छूट मिलेगी.

क्या होनी चाहिए योग्यता?

  • कक्षा 1 से 5 के लिए – 12वीं में 50% अंक और D.El.Ed या D.Ed (Special Education)
  • कक्षा 6 से 8 के लिए – स्नातक डिग्री और B.Ed (Special Education) या समकक्ष कोर्स
  • इसके साथ ही BSSTET 2023 पास होना जरूरी है
  • CTET पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं

पहले भी हुए थे आवेदन, अब होगी बहाली

2023 में बिहार बोर्ड (BSEB) ने इन 7279 पदों के लिए आवेदन मंगवाए थे. अब इन्हीं पदों के लिए BPSC के ज़रिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सिर्फ BSSTET 2023 पास उम्मीदवार ही इस भर्ती में भाग ले सकेंगे.

Read more

Local News