Tuesday, May 20, 2025

जल्द जारी होगा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, IIT धनबाद में 1210 सीटों पर होगा नामांकन

Share

जेईई एडवांस की परीक्षा 18 मई को समाप्त हो गई। परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होगा। इसमें सफल होने वाले छात्रों का दाखिला आईआईटी धनबाद समेत देश के 23 आईआईटी एनआईटी ट्रिपलआईटी और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगा। आईआईटी धनबाद में नए सत्र में 18 कोर्स में 1210 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा

धनबाद। जेईई एडवांस की परीक्षा 18 मई को समाप्त हो गई। परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होगा। इसमें सफल होने वाले छात्रों का दाखिला आईआईटी धनबाद समेत देश के 23 आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगा।

जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम जून के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। परिणाम जारी होने के दूसरे दिन से सभी आईआईटी, एनआईटी, आइआईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) 2025 की विंडो खुल जाएगी।

जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया जून निकलने वाले परिणाम के बाद से जुलाई के मध्य छह राउंड में होगी। विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।

आईआईटी धनबाद में 1210 सीटों पर होगा नामांकन

जेईई एडवांस के माध्यम से ही आईआईटी धनबाद समेत देश के 23 आईआईटी व अन्य संस्थानों में नामांकन होगा। आईआईटी धनबाद ने वर्ष 2025 के लिए कोर्स व सीट मैट्रिक्स (सीटों की संख्या) जारी कर दी है। नए सत्र में 18 कोर्स में 1210 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।

वर्ष 2024 की तुलना में 85 सीटें (2024 में 1125 सीटें) बढ़ाई गई हैं। लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा के तहत 20 फीसदी सीटें आरक्षित है।

सबसे अधिक सीएसई में 139 सीटें

केमिकल इंजीनियरिंग 55, सिविल इंजीनियरिंग 69, कंप्यूटर साइंस 139, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 123, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन 124, इंजीनियरिंग फिजिक्स 31, इनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग 48, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 90, माइिनंग मशीनरी इंजीनियरिंग 56, मिनरल एंड मैटलर्जिकल 45, मैथमेटिक्स एंड कम्युटिंग 55, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 90, बीटेक माइनिंग एंड एमबीए 60, अप्लाइड जियोलॉजी 21, अल्पाइड जियोफिजिक्स 21, केमिकल साइंस बीएस एमएस 26, फिजिकल साइंस बीएस एमएस 26 सीटें हैं।

तीन नए कोर्स की हुई है शुरुआत

महत्वपूर्ण यह है कि तीन नए कोर्स की शुरुआत हो रही है। इस कारण सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें फिजिकल साइंस फाइव ईयर इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस, केमिकल साइंस फाइव ईयर इंटीग्रेटेड बीएस एमएस व बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग एंड एमबीए इन लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट शामिल है।

छह राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसलिंग

30 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिन विद्यार्थियों को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर डाक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी।

दूसरे राउंड, तीसरे, चौथे, पांचवें तथा अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन के लिए जुलाई में अलग-अलग तिथियों पर होगी। इस तरह से काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी। इसकी फाइनल रिपोर्टिंग जुलाई के अंत तक करनी होगी।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जरूरी होंगे ये दस्तावेज

जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की फोटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे।

ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2023 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा। अन्यथा उनकी कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी।

इसके बाद भी अगर यदि किसी आईआईटी में कोई सीट खाली रहती है, तो काउंसलिंग के दो स्पेशल राउंड होंगे। देश के सभी आईआईटी में 28 जुलाई और एनआईटी में 17 अगस्त से नया सत्र शुरू होगा।

Read more

Local News