Tuesday, May 20, 2025

बरवाअड्डा में हाइवा से टकराया टमाटर लदा पिकअप, चालक की मौत

Share

खलासी का एसएनएमएमसीएच में चल रहा इलाज, जीटी रोड पर हुई दुर्घटना

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाजरा मोड़-पंडुकी के समीप कोलकाता लेन पर सोमवार की सुबह टमाटर लदे तेज रफ्तार पिकअप (डब्ल्यूबी 15 एच 3335) ने सड़क किनारे खड़े हाइवा (जेएच 10 एइ 0756) में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गये. केबिन में दबकर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. खलासी घायल हो गया. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और क्रेन मंगाकर पिकअप को हाइवा से अलग किया. खलासी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया. मृत चालक की पहचान राहुल साव (22 वर्ष) बांसेरिया, थाना, मंगरा, जिला, हुगली, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. वहीं सह चालक रंजीत चक्रवर्ती (29 वर्ष) हुगली, पश्चिम बंगाल का रहनेवाला बताया जाता है. जानकारी के अनुसार अनुसार पिकअप चालक डेहरी ऑनसाेन से टमाटर लोड कर बंगाल जा रहा था. इस दौरान सड़क पर खड़े हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. राहुल के पिता भरत साव के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Table of contents

Read more

Local News