Monday, May 19, 2025

बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Share

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार दोपहर 2 बजे करीब बांका जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. अपने अलर्ट में मौसम विभाग ने बारिश के दौरान करीब 50 से 60 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार दोपहर (19 मई 2025) बांका जिले को लेकर ऑरेंज  अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है.

अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग 

मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. नोटिस जारी करके खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में रहने वाले मजदूेरों और बिजली के खंभों के आसपास मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का सख्त निर्देश दिया है.

मध्य और दक्षिण बिहार भी अलर्ट पर

पटना, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद जैसे मध्य व दक्षिणी जिलों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.

बीते 24 घंटे तीन जिलों में झमाझम बारिश, दो में गर्मी का कहर

मधेपुरा में तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने लोगों को परेशान किया. वहीं, दूसरी ओर गया और रोहतास में लू जैसा मौसम बना रहा. गया में तापमान 41.9 डिग्री और रोहतास में 41 डिग्री दर्ज किया गया.

Read more

Local News