Monday, May 19, 2025

बिहार में ठनका गिरने से आधा दर्जन लोगों की मौत, मधेपुरा के दो हादसों में तीन लोगों की गयी जान

Share

बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा तो आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी. वज्रपात की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गयी. मधेपुरा में सबसे अधिक 3 लोगों की जान गयी है. औरंगाबाद और अररिया में भी हादसे हुए हैं.

बिहार में मौसम ने करवट ली तो आसमान से आफत बनकर आकाशीय बिजली गिरी. बिहार में आंधी-पानी का दौर फिर एकबार शुरू हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क किया है. प्रदेश में ठनके की चपेट में आकर कम से कम 6 लोगों की मौत रविवार को हो गयी. मधेपुरा जिले में ठनका और पेड़ गिरने से चार लोगों की जान गयी है. अररिया और औरंगाबाद में भी मौत हुई है.

बिहार में वज्रपात से आधा दर्जन लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, अररिया में दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो गयी. रहडिया वार्ड नंबर 12 में वज्रपात से दो लोगों की मौत हुई है. मधेपुरा में झरकाहा वार्ड नंबर 7 में ठनका गिरा. जिसमें दो किसानों की जान चली गयी. बारिश से बचने के लिए एक घर में दोनों घुसे थे. वहां ट्रांसफॉर्मर के पास ठनका गिरा और दोनों की मौत हो गयी.

मधेपुरा में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, पेड़ के नीचे दबकर एक महिला की गयी जान

मधेपुरा के ही श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में भी आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका सोफिया खातून घास काटकर लौट रही थी. अचानक बारिश और मेघ गर्जन शुरू हुई तो बचने के लिए बांस की झाड़ी में जाकर छिप गयी. लेकिन इस दौरान ठनका वहीं गिरा और झुलसकर महिला की मौत हो गयी. दो अन्य महिलाएं जख्मी हुई हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं. वहीं एक अन्य हादसे में मधेपुरा में एक पेड़ के नीचे दबकर भी महिला की मौत हुई है.

बिहार का मौसम अभी और बिगड़ेगा

बिहार में मौसम का मिजाज अभी कुछ ऐसा ही रहने वाला है. आंधी-पानी का दौर अभी जारी रह सकता है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि बिहार के पूर्वी भाग में तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना है. पूर्णिया,किशनगंज,कटिहार में भारी बारिश हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट यहां जारी किया गया है. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में भी वज्रपात की आशंका है.

Read more

Local News