रांची: जिले के पंडरा थाना क्षेत्र स्थित भोला मिष्ठान भंडार एंड रेस्टोरेंट में 17 मई की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें चोरों की सबसे हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. सीसीटीवी में चोरों की पूरी करतूत कैद हुई है. रेस्टोरेंट में चोरी के दौरान चोर उत्सव मनाते दिखे हैं.
इस दौरान चोरों ने 80 हजार रुपए नगद सहित कई सामान गायब कर दिए. चोरी की जानकारी मिलने के बाद भोला मिष्ठान भंडार एंड रेस्टोरेंट के मालिक पंकज गुप्ता ने जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो फुटेज देखकर सभी हैरान रह गए. सीसीटीवी फुटेज में चोर कहीं मिठाई खाते तो कहीं कोल्ड ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं. रेस्टोरेंट के मालिक अशोक गुप्ता ने बताया कि चोरों ने जितनी मिठाई खाई नहीं उससे ज्यादा नुकसान किया है.
डांस भी करे रहें हैं और चोरी भी
सीसीटीवी में सबसे हैरान कर देने वाली तस्वीर चोरों के डांस करने वाला है. रेस्टोरेंट के किचन से गुजरते समय दोनों चोर जमकर डांस किया. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ऐसा लगता है कि दोनों चोर बेहद बेखौफ थे. उन्हें किसी का भय नहीं था. वह रेस्टोरेंट में नाच रहे हैं, गा रहे थे और चोरी भी कर रहे थे.
चोरी के साथ नुकसान भी ज्यादा किया
रेस्टोरेंट के मालिक अशोक गुप्ता ने बताया कि चोरों ने मिठाई सहित कई तरह के पकवानों का नुकसान बहुत ज्यादा किया है. काफी सारी मिठाई में अपने साथ बांधकर भी ले गए. मामले को लेकर अशोक गुप्ता ने पंडरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.