Sunday, May 18, 2025

रेल संपत्ति की चोरी कर रहे दो नाबालिग को आरपीएफ ने पकड़ा

Share

रेलवे सुरक्षा बल की टीम के द्वारा रेल संपत्ति चोरी के मामले में दो नाबालिग बच्चों को अभिरक्षा में लिया है.

Motihari: रक्सौल . रेलवे सुरक्षा बल की टीम के द्वारा रेल संपत्ति चोरी के मामले में दो नाबालिग बच्चों को अभिरक्षा में लिया है. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट रक्सौल के निरीक्षक ए के चौधरी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रक्सौल के सअनि राधेश्याम के नेतृत्व की टीम के द्वारा प्रधान आरक्षी गोपाल सिंह, आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी यादवेन्द्र कुमार यादव व आरपीएफ के सीआईबी टीम के आरक्षी गिरिजेश कुमार के द्वारा आपराधिक तत्वों की निगरानी एवं धड़ पकड़ हेतु रक्सौल यार्ड में गश्ती की जा रही थी. इसी दौरान रक्सौल रेलवे यार्ड के न्यू वाशिंग पीट के पश्चिमी छोड़ पर देखा गया कि दो नाबालिग बच्चे सीमेंट वाले ईट से रेलवे की पानी वाले पाइप में लगे वाल्व को मारकर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. उनके पास एक उजले रंग की प्लास्टिक बोरी में कुछ वजनी समान रखा हुआ था. देखने के बाद पता चला कि बोरे में 6 अदद ह्वील वाल्व गन व 04 अदद रेलवे पेंडरोल क्लिप रखा हुआ है. बरामद रेल संपत्ति के बाबत पूछने पर बताया की हम दोनों इसे चोरी कर ले जाकर नेपाल में किसी चलते फिरते फेरी वाले कबाड़ी को बेच देते है. दोनों बच्चों के कब्जे से बरामद रेल संपत्ति को मौके पर उपलब्ध गवाहों के समक्ष, दोनों बच्चों को अनाधिकृत रूप से रेल संपत्ति की चोरी करने के जुर्म से अवगत कराते हुए नियम अनुसार निरुद्ध मेमो बनाकर निरुद्ध किया गया तथा नियमानुसार कार्रवाई कर न्यायालय को भेजा जा गया है. जब्त रेल संपत्ति का अनुमानित कीमत 11962/-रुपये हैं.

Table of contents

Read more

Local News