Sunday, May 18, 2025

सड़क दुर्घटना में युवक का पैर कटा, रिम्स रेफर, हजारीबाग-टण्डवा मुख्य मार्ग जाम

Share

हजारीबाग के केरेडारी में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां हाइवा की चपेट में आने से एक युवक का पैर कट गया, जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हजारीबाग-टण्डवा मुख्य मार्ग जाम कर दिया है.

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के डमहाबागी फोरलेन के पास रविवार को हाइवा की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया (Accident in Hazaribagh). जानकारी के अनुसार, हादसे में लोहरदगा के रहने वाले अंकित कुमार का पैर कट गया. युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए केरेडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया.

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

घटना के संबंध में बताया गया कि हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हजारीबाग-टण्डवा मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. रविवार सुबह 7 बजे से सड़क जाम होने के कारण वाहनों का लम्बी कतार लगी है. ग्रामीण पीड़ित के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 

Read more

Local News