Sunday, May 18, 2025

आंधी-बारिश ने निरसा-चिरकुंडा में मचाई तबाई, खपरैल का घर उड़ा

Share

शनिवार शाम को आई आंधी-बारिश ने निरसा-चिरकुंडा में तबाही मचाई जिससे कई बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए। परिणामस्वरूप चिरकुंडा कुमारधुबी और अन्य क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। पेड़ गिरने से गौतम दत्त नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। मैथन क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गई लेकिन कई अन्य क्षेत्रों में रात तक बिजली नहीं आई थी जिससे लोग परेशान थे।

मैथन। शनिवार की शाम करीब चार बजे आई तेज आंधी और बारिश ने मैथन और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई। कई बिजली के खंभे उखड़ गए और कई पेड़ गिर गए।

इसके कारण शाम चार बजे के बाद चिरकुंडा, कुमारधुबी, एग्यारकुंड, मैथन, मुगमा, निरसा आदि क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। आंधी-बारिश के कारण पेड़ गिरने से मैथन के गौतम दत्त नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए आसनसोल भेज दिया गया है।

बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए जगह-जगह विभाग से जुड़े कर्मचारी पेड़ों को हटा रहे हैं और टूटे हुए बिजली तार एवं पोल को ठीक कर रहे हैं।

हालांकि, आंधी-बारिश थमने के करीब दो घंटे बाद मैथन क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गई, मगर कुमारधुबी, मुगमा, चिरकुंडा, शिवलीबाडी, मेढ़ा सहित कई क्षेत्रों में रात 10 बजे तक बिजली नहीं आई थी। इससे लोग परेशान दिखे। बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है।

इधर आंधी और बारिश के कारण चिरकुंडा उपर और नीचे बाजार सहित चिरकुंडा-पंचेत रोड सहित आस-पास के क्षेत्रों में पेड़ गिरकर 11 हजार के बिजली तार में सट जाने और फाल्ट हो जाने के कारण इन क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। इससे हजारों नागरिकों को बिजली से महरुम होना पड़ा है।

गांजा गली मोड़ के विपरीत मुख्य जीटी रोड के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया व 11 हजार के बिजली तार से सट गया है। बिजली मिस्त्री गिरे पेड़ को हटाने व बिजली तार को ठीक करने में लगे हैं।

इधर तेज आंधी में शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के अलीमोहला निवासी मोहम्मद राजा अंसारी का खपरैल घर उड़ गया। उसके घर में बारिश का पानी भर गया है। मुखिया मलका मेहर निगार के निर्देश पर मोहम्मद मुस्तकीम ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाया है।

Read more

Local News