Sunday, May 18, 2025

बिहार के इस जिले में अगले तीन घंटे के दौरान तबाही मचाएगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Share

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के औरंगाबाज जिले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के औरंगाबाज जिले के कई हिस्सों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान भारी बारिश होने की आंशका जताई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बारिश के दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिरेगा और करीब 60 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

Prabhat Khabar 44 2

अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग 

मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. नोटिस जारी करके खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में रहने वाले मजदूेरों और बिजली के खंभों के आसपास मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का सख्त निर्देश दिया है. 

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग ने रोहतास, शेखपुरा, जमुई, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, नवादा, लखीसराय और गया जिले के लिए ऑरंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि इन जिलों में बारिश होने के दौरान कई जगहों पर ठनका  भी गिरेगा और 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 

उत्तर-पश्चिम बिहार में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी का अनुमान

पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और सारण जैसे जिलों में आज दोपहर से मौसम का अचानक पलटना तय माना जा रहा है. इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं. इसके साथ ही वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

मध्य और दक्षिण बिहार भी अलर्ट पर

पटना, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद जैसे मध्य व दक्षिणी जिलों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.

बीते 24 घंटे तीन जिलों में झमाझम बारिश, दो में गर्मी का कहर

शनिवार को औरंगाबाद में तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने लोगों को परेशान किया. बांका और लखीसराय में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई. वहीं, दूसरी ओर गया और रोहतास में लू जैसा मौसम बना रहा. गया में तापमान 41.9 डिग्री और रोहतास में 41 डिग्री दर्ज किया गया.

चार दिनों तक जारी रह सकता है खतरा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर और पूर्वी बिहार में बने चक्रवातीय सिस्टम के कारण अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति बनी रह सकती है. लोगों को बिना वजह घरों से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

Read more

Local News