Saturday, May 17, 2025

प्रज्ञा केंद्र संचालक पर महिलाओं के खाते से अवैध निकासी का आरोप, रातू थाना में शिकायत दर्ज

Share

Ranchi: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. तीन महिलाओं ने एक प्रज्ञा केंद्र संचालक पर उनके खाते से अवैध निकासी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Ranchi: रांची के रातू थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां महिलाओं ने प्रज्ञा केंद्र संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि संचालक उनके खाते से अवैध निकासी करता है. जानकारी के अनुसार, प्रज्ञा केंद्र संचालक ने पाली गांव की तीन महिलाओं के खाते से अवैध निकासी की है. इस मामले में पीड़ित महिलाओं ने मिन्हाज अंसारी के विरुद्ध रातू थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

मंईयां योजना के लाभुकों के लिए लगा था शिविर

बता दें कि पीड़ित महिलाओं ने पाली पंचायत भवन के प्रज्ञा केंद्र संचालक मिन्हाज अंसारी पिता मनसूर अंसारी पर धोखाधड़ी कर गलत तरीके से फिंगर प्रिंट लेकर राशि निकालने का आरोप लगाया है. इस संबंध में तीनों महिलाओं ने रातू थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया गया कि पाली पंचायत भवन में 29 अप्रैल को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए कैंप लगाया गया था. इस कैंप में पीड़ित महिलाओं समेत कई अन्य लाभुकों ने केवाईसी के लिए फिंगर प्रिंट दिये. प्रज्ञा केंद्र संचालक ने लाभार्थियों को कहा कि 24 घंटे में सभी का केवाईसी हो जायेगा. लेकिन फिंगर प्रिंट देने के बाद महिलाओं के फोन पर ओटीपी आना शुरू हो गया.

तीन महिलाओं के खाते से निकाले गये पैसे

इसके बाद आयता उरांव की पत्नी मंगरी उराईन के खाते से तीन दिनों में लगभग 26,811 रुपये, रणजीत गोप की पुत्री प्रीति कुमारी के खाता से 7500 रुपये और सीमा उराईन के खाते से 11205 रुपये निकाल लिए गये. इस संबंध में जब पीड़ित महिलाओं ने प्रज्ञा केंद्र संचालक से पूछताछ की तो वह भड़क गया. उसने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें भगा दिया. इसके बाद तीनों महिलाओं ने रातू थाना में केस दर्ज कराया.

Read more

Local News