बिहार की ट्रेन में लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते दिनों कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों को लूटने के बाद चेन पुलिंग करके शराब की खेप उतारने का कबूलनामा सरगना ने पुलिस के सामने किया है.
बिहार की ट्रेनों में बदमाशों का एक गिरोह सक्रिय था. रेल पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया तो इसने कबूल किया कि हाल में बिहटा स्टेशन से पहले कर्मभूमि एक्सप्रेस से चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोकने और रेल यात्रियों से मारपीट करने में इसके ही गिरोह का हाथ है. यह गिरोह यात्रियों को निशाना बनाकर उनके सामानों को भी लूटता है. ऐसे कई खुलासे इस अपराधी के कबूलनामे से हुए हैं.
सरगना का कबूलनामा, गिरोह ट्रेन में लूट और चोरी के साथ शराब की भी करता है तस्करी
बिहटा के भूमिहार टोली का रहने वाला बिट्टू कुमार इस गिरोह का सरगना है. जिसे रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि गिरोह के आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर वह ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट और उनके सामानों की चोरी करता है. शराब की तस्करी में भी वो लिप्त है. इसी क्रम में बीती चार मई को बिहटा स्टेशन से पहले कर्मभूमि एक्सप्रेस में उसने घटना को अंजाम दिया था. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने इसकी जानकारी दी.
कर्मभूमि एक्सप्रेस में की थी लूटपाट
कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट की गयी. लाठी-डंडे से लैश बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया और फिर शराब की खेप को चेन पुलिंग करके ट्रेन से उतारा था. मिली जानकारी के अनुसार अनूप कुमार नाम के यात्री चार मई को गाड़ी सं 12546 रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना आ रहे थे. इसी दौरान बिहटा स्टेशन से पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका.
यात्रियों को लूटा, शराब का खेप उतारकर भागे
करीब 12 से 15 की संख्या में बदमाश लाठी, डंडे और रॉड के साथ ट्रेन में घुस गए. सबके चेहरे गमछे से ढके हुए थे. यात्रियों के साथ मारपीट उन्होंने शुरू कर दी. अनुप से कैश पैसे और टिकट छीने. जब दोबारा गाड़ी खुल गयी और आगे फिर से ट्रेन को रोका. इसबार चेन पुलिंग करके शराब की 15 से 20 कार्टन उन्होंने उतारा और भाग गए थे.