Saturday, May 17, 2025

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Share

Giridih News: गिरिडीह में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्ट कराने के लिए अस्पताल में रखा है.

गिरिडीह,: गिरिडीह में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में पति-पत्नी और एक डेढ़ वर्षीय बच्चा शामिल हैं. घटना जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर- सरिया रोड स्थित अंबाडीह मोड की है. जानकारी के अनुसार, देर रात सरिया थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया निवासी आशीष बर्णवाल अपनी कार से पत्नी और बच्चे के साथ रांची से सरिया लौट रहे थे. इसी बीच बगोदर- सरिया रोड पर अंबाडीह मोड के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा

अस्पताल में महिला और बच्चे ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर पहुंचते ही महिला और बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल आशीष बर्णवाल को प्रथामिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. लेकिन हजारीबाग ले जाने के क्रम में ही आशीष बर्णवाल की भी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबकि, दुर्घटना इतनी भयवाह थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

परिजनों को दी गयी जानकारी

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी बगोदर अस्पताल पहुंच गये हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों का शव बगोदर अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. मृतकों की पहचान आशीष कुमार बर्णवाल, पत्नी श्वेता बर्णवाल, और डेढ़ वर्षीय बेटे पलटू कुमार के रूप में की गयी है.

Table of contents

Read more

Local News