दरभंगा: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बिहार में दो FIR किया गया. गुरुवार को वह पूरे 7 घंटे बिहार में रुके. कहा यह मेरे लिए मेडल है.का दौरा विवादों में घिर गया है. प्रशासन की अनुमति के बिना अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से संवाद करने पर मजिस्ट्रेट और जिला कल्याण पदाधिकारी के आवेदन पर लहेरियासराय थाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दो केस दर्ज कराई गई है. राहुल गांधी के अलावा बीस अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
राहुल गांधी पर दो FIR: दर्ज प्राथमिकी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा, जमाल हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, विधायक शकील अहमद खान, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित 20 कांग्रेस नेताओं को नामजद किया गया है, जबकि दर्जनों अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 163 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
‘ये मेरे लिए पदक’- राहुल गांधी: एफआईआर दर्ज होने को लेकर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ‘ये मेरे लिए पदक है. मेरे खिलाफ 30-32 मामले हैं.’ वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि क्या दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग के छात्रों से बात करना संविधान के खिलाफ है?
“हमने नरेंद्र मोदी को कहा कि जातीय जनगणना करना पड़ेगा और संविधान को माथे से लगाना होगा. बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पायी. इसलिए नहीं रोक पायी क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है.”- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
धारा 163 का उल्लंघन: सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि राहुल गांधी के छात्र संवाद के लिए नगर भवन दिया गया था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के द्वारा अंबेडकर छात्रावास का प्रांगण मांगा जा रहा था. जिसकी अनुमति नहीं दी गई थी. वहां पर जबरदस्ती सभा की गई. वहां धारा 163 का उल्लंघन पर तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा FIR दर्ज कराया गया है.
20 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर केस: राहुल गांधी दरभंगा में शिक्षा एवं न्याय छात्र संवाद यात्रा कार्यक्रम में प्रशासन के बिना आदेश जबरन कार्यक्रम करने को लेकर बीएनएस की धारा 163 के तहत राहुल गांधी सहित सहित 20 लोग को नामजद किया गया है और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
छात्र संवाद में क्या बोले राहुल गांधी?: छात्र संवाद दौरान कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उनके कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि हमने पीएम मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी, वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं लेकिन आखिरकार एनडीए सरकार को कास्ट सेंसस पर फैसला लेना पड़ा.
‘प्राइवेट संस्थानों में आरक्षण लागू करो’: राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों के साथ चौबीसों घंटे अन्याय होता है. आपके साथ भेदभाव होता है और आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है. इसलिए हमारी मांग है कि सही तरीके से जातिगत जनगणना कराई जाए. प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू हो लेकिन नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार ये कानून लागू नहीं कर रही है. इसलिए हम इनपर दबाव डालेंगे और ये करके दिखाएंगे.

क्या है धारा 163: भारत में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (धारा 163) को एक जुलाई 2023 में लागू किया गया था. दरअसल, पहले इसे भारतीय दंड संहिता 144 के नाम से जाना जाता था. धारा 163 के तहत देश या किसी भी राज्य में आपातकालीन स्थिति व किसी बड़ी परेशानी पर नियंत्रण किया जा सकता है.
कैसे होती है धारा 163 की कार्रवाई: अगर देश या किसी भी राज्य में अब धारा 163 लागू की जाती है तो सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा होने पर रोक लग जाती है. ऐसे स्थिति में विरोध प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी जाती है, लेकिन अगर कोई ऐसे में प्रदर्शन करता है तो प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.
इसमें क्या है प्रावधान: अगर जिले में धारा 163 लागू की गई है, लेकिन उसका उल्लंघन करके कोई सार्वजनिक स्थान पर जुटते हैं या फिर धरना प्रदर्शन करते हैं तो जिला मजिस्ट्रेट तुरंत एक्शन ले सकते हैं. उन्हें इस धारा के तहत कार्रवाई करने की पूरी शक्ति प्रदान है.
“बगैर अनुमति के राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने अंबेडकर छात्रावास के प्रांगण में सभा की. तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा FIR दर्ज कराया गया है. दूसरा केस जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा दर्ज कराया गया है. जिसमें राहुल गांधी सहित 20 लोग को नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.” -विकास कुमार, सदर एसडीओ
क्या है मामला: दरभंगा में आयोजन बिना अनुमति के किया गया था. जिला प्रशासन ने अम्बेडकर छात्रावास में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करते हुए टाउन हॉल में आयोजन करने की अनुमति दी थी. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दरभंगा पहुंचने के बाद काफी हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए अम्बेडकर छात्रावास परिसर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया है.
