Friday, May 16, 2025

 रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी

Share

राजधानी रांची में गुरूवार को एक नाबालिग ने दो लोगों को कार से धक्का मार दिया. हादसे में एक की मौत हो गयी. जबकि एक शिक्षिका गंभीर रुप से जख्मी हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दुर्घटना के समय नाबालिग कार चलाना सीख रहा था

 राजधानी रांची में गुरुवार सुबह एक नाबालिग ने दो लोगों को कार से कुचल दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक शिक्षिका घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, घटना लालपुर थाना क्षेत्र के डिस्टीलरी पुल के पास की है. यहां गुरुवार सुबह करीब 5 बजे कार से धक्का लगने के कारण 45 वर्षीय प्रदीप मिंज की मौत हो गयी. साथ ही डीएवी नंदराज की एक शिक्षिका घायल हो गयी, उनका नाम प्रीति बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी एक 14 साल का नाबालिग छात्र है, जो हादसे के वक्त कार चलाना सीख रहा था. फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने कहा कि गाड़ी पर नियंत्रण नहीं होने के कारण दो लोगों को धक्का लग गया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग घर से अकेले ही कार लेकर सीखने के लिए निकला था. वहीं, मृतक प्रदीप किसी काम से पैदल घर से निकले थे और शिक्षिका भी पैदल ही स्कूल जा रही थी. कार तेज रफ्तार में थी. ऐसे में नाबालिग उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और दोनों को धक्का लग गया. मौके पर ही प्रदीप और प्रीति गिरकर घायल हो गये. इसके बाद नाबालिग ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां सुबह लगभग 8 बजे इलाज के दौरान प्रदीप ने दम तोड़ दिया. मृतक प्रदीप मिंज मूल रूप से सिमडेगा जिला के कुरूदेग के रहने वाले थे

ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया

घटना के संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि नाबालिग कार सीखने के दौरान गलत तरीके से कार चला रहा था. इस दौरान उसने शायद ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. इस वजह से कार असंतुलित हो गयी और दो लोगों को धक्का लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार चला रहे नाबालिग को हिरासत में ले लिया.

Table of contents

Read more

Local News