केंद्र ने भारत में पाकिस्तानी झंडों की बिक्री को लेकर अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य को नोटिस जारी किया.
नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, यूबाय इंडिया, ईटीसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन सहित प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को उनकी वेबसाइटों पर पाकिस्तानी राष्ट्रीय झंडे और संबंधित सामान की बिक्री को लेकर नोटिस जारी किया है. यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने दी.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक बयान में केंद्रीय मंत्री ने लिस्टिंग को असंवेदनशील बताया और कहा कि इस तरह की सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्लेटफार्मों को ऐसे सभी प्रोडक्ट को तुरंत हटाने और भारतीय कानूनों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
बैन की उठी मांग
आपको बता दें कि यह फैसला अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी को लिखे गए पत्र के बाद लिया गया है, जिसमें पाकिस्तानी प्रतीकों वाली वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया गया है. मंगलवार को भेजा गया यह लेटर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के बढ़ने के कारण भेजा गया था.
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में कहा कि मैं एक ऐसे मामले पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना चाहता हूं जो हमारी राष्ट्रीय भावना और संप्रभुता के मूल पर प्रहार करता है. यह बात सामने आई है कि पाकिस्तानी झंडे, लोगो वाले मग और टी-शर्ट अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खुलेआम बेचे जा रहे हैं.
CAIT ने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ऐसी हरकतें हमारे सशस्त्र बलों की गरिमा, भारत की संप्रभुता और हर देशभक्त भारतीय नागरिक की भावनाओं के प्रति घोर अनादर को दिखाती हैं. यह महज एक अनदेखी नहीं है. यह एक गंभीर मामला है जो राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने का जोखिम उठाता है और हमारे आंतरिक सद्भाव और सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करता है.
भारत-पाकिस्तान विवाद
केंद्रीय मंत्री का यह नोटिस पड़ोसी देशों भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है. क्योंकि इस्लामाबाद द्वारा निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों का इस्तेमाल करने और फिर भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों को खत्म करने के बाद भारत पर हमला करने की कोशिश के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.