Thursday, May 15, 2025

 पहले इश्क, फिर शादी और एक हफ्ते बाद…

Share

शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा गांव से एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है. यहां एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को घर के पास गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. घटना के बाद आरोपी पुरे परिवार के साथ फरार है.

Bihar Crime: शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा गांव से एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसे जमीन में दफन कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए. मौत की इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान रह गया. घटना कटिहार थाना इलाके की है. जानकारी मिली है कि एक प्रेमी-प्रेमिका ने पहले तो शादी कर ली. उसके बाद प्रेमी ने लड़की की हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी अपने परिवार सहित फरार हो गया. मृतक लड़की की पहचान कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के रतनिया गांव निवासी नासेरी खातून (16) के रूप में हुई है.  

गड्ढ़ा खोदकर निकाला गया शव

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका नासेरी खातून हरियाणा में एक दुकान में काम करती थी. वहीं उसकी मुलाकात शिवहर जिले के नरवारा गांव निवासी रोहित कुमार (25) से हुई. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद 26 अप्रैल को रोहित हरियाणा से नासिरी को लेकर अचानक गायब हो गया. जब नासेरी के परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसने फोन नहीं उठाया. बाद में उन्होंने हरियाणा जाकर पता लगाया तो पता चला कि नासेरी ने रोहित से शादी कर ली थी और उसने दुकान भी छोड़ दी थी. इसके बाद परिजनों ने कटिहार के आजमनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई.

घर पर ताला लगा देख शक के दायरे में आरोपी

पुलिस द्वारा किए गए जांच में पता चला कि वह युवक शिवहर जिले के तरियानी थाना के नरवारा गांव का रहने वाला है. इसके बाद परिजन आजमनगर पुलिस के साथ बुधवार दोपहर नरवारा पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी युवक के घर का पता लगाया, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो उसके घर पर ताला लगा हुआ था. उसके सभी परिजन फरार थे. इससे पुलिस को शक हुआ.

घर के निकट ही मिट्टी में दफन था शव

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी के घर के निकट मिट्टी के ऊंचे ढ़ेर को देखा गया. इस पर पुलिस को शक हुआ कि हत्या कर शव वहीं दफना दिया गया है. इसके बाद आजमनगर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह ने अनुमंडल अधिकारी को आवेदन देकर दंडाधिकारी नियुक्त करने की मांग की. फिर अनुमंडल अधिकारी ने तरियानी के सीओ रोहित कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया. उनकी निगरानी में गड्ढा खोदा गया और शव निकाला गया. पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी युवक पूरे परिवार के साथ फरार है.

Table of contents

Read more

Local News