Thursday, May 15, 2025

सरकारी शराब दुकान से शराब की चोरी कर बेचते चार कर्मी गिरफ्तार

Share

रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने सरकारी शराब दुकान से शराब चोरी कर अवैध रूप से बेचने के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों में रोहित कुमार, दिगंबर महतो, रामाकांत पांडेय और सुधीर राय का नाम शामिल है. सभी आरोपी शराब दुकान के कर्मी हैं. पुलिस ने दो पेटी (कुल 70 बोतल) शराब भी बरामद किया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार उक्त सरकारी शराब दुकान स्टेशन रोड ओवरब्रिज के समीप है. शराब दुकान रात के 10 बजे बंद हो जाती है. शराब दुकान बंद करने के बाद चारों कर्मी भी वहां से निकल गये. मंगलवार की देर रात चारों कर्मी दुकान के पीछे के गेट का ताला खोलकर दुकान से शराब निकालकर बेचने लगे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उक्त कार्रवाई की.

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

Table of contents

Read more

Local News