गुरुवार को धार्मिक रूप से अत्यंत शुभ माना जाता है, लेकिन यह दिन सिर्फ पूजा-पाठ का ही नहीं बल्कि संयम और सावधानी का भी प्रतीक है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें करना वर्जित माना गया है. जैसे बाल या नाखून काटना, घर की सफाई, पैसा उधार देना, और केले का सेवन ये सभी छोटे-छोटे काम दिखने में सामान्य लगते हैं, लेकिन इनका गुरुवार को करना बृहस्पति ग्रह को अशुभ बना सकता है. इससे न केवल सेहत और धन का नुकसान होता है, बल्कि जीवन में समस्याओं का सिलसिला भी शुरू हो सकता है. चलिए जानते हैं, गुरुवार को कौन सी 5 चीजें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
हमारे जीवन में हर दिन का एक विशेष महत्व होता है, और हिंदू धर्म में गुरुवार को सबसे शुभ और पवित्र दिनों में से एक माना गया है. यह दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. गुरुवार को व्रत रखना, पूजा-पाठ करना और सत्कर्मों में शामिल होना बहुत लाभकारी माना गया है. लेकिन जिस तरह इस दिन अच्छे कार्यों का फल बढ़ जाता है, वैसे ही कुछ काम अगर इस दिन गलती से भी कर लिए जाएं, तो उसका नकारात्मक असर जीवन पर पड़ सकता है.
गुरुवार को नहीं करनी चाहिए ये 5 चीजें
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत, पूजा और संयम रखने से जीवन में ज्ञान, धन और शांति बढ़ती है. लेकिन कुछ काम अगर इस दिन किए जाएं, तो मां लक्ष्मी और गुरु बृहस्पति रुष्ट हो सकते हैं. आइए जानते हैं वो 5 गलतियां जो गुरुवार को करने से बचनी चाहिए.
बाल और नाखून काटना
गुरुवार के दिन बाल कटवाना या नाखून काटना अशुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. महिलाओं को इस दिन बाल धोने या शैंपू करने से भी बचना चाहिए, क्योंकि यह शुभ ऊर्जा को कम कर सकता है.
केले का सेवन करना
गुरुवार के दिन केले का सेवन करने की मनाही होती है. इस दिन केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है, और इसे भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है. केले का सेवन इस दिन बृहस्पति देव का अपमान माना जाता है, जिससे धन की हानि और जीवन में रुकावटें आ सकती हैं.
घर में पोछा लगाना और सफाई करना
आपको भले ही सफाई जरूरी लगे, लेकिन गुरुवार को घर में पोछा लगाना, जाले साफ करना या कपड़े धोना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति प्रभावित हो सकती है, और मां लक्ष्मी की कृपा कम हो सकती है. इसका असर सीधा आपके मानसिक और आर्थिक जीवन पर पड़ सकता है.
पैसों का लेन-देन
गुरुवार को उधार देना या लेना दोनों ही बुरा माना गया है. यह गुरु ग्रह को कमजोर करता है और धन-संपत्ति में कमी का कारण बन सकता है. अगर बहुत जरूरी न हो, तो इस दिन पैसों का लेन-देन टाल देना ही बेहतर होता है.
पिता, गुरु या साधु-संतों का अपमान
गुरुवार का दिन गुरु के सम्मान का दिन माना जाता है. इस दिन अपने पिता, शिक्षक या किसी भी ज्ञानी व्यक्ति का अपमान करने से बृहस्पति नाराज हो सकते हैं. इससे जीवन में कष्ट, मार्गदर्शन की कमी और मानसिक तनाव जैसी समस्याएं आ सकती हैं.