Wednesday, May 14, 2025

चाईबासा में बड़ा हादसा, तीन युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक

Share

पश्चिमी सिंहभूम जिल के चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग के बाइहातु के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे जमशेदपुर रेफर किया गया. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

चाईबासा, -पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बाइहातु स्थित क्रशर के पास खड़े ट्रक से यात्री वाहन (छोटा हाथी) टकरा गया. इससे ड्राइवर समेत तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना मंगलवार देर रात की है. तीनों मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइहातु गांव निवासी सीनू पूर्ति (36 वर्ष), पासुहातु गांव निवासी शिवराम हेंब्रम (30 वर्ष) और पांड्राशाली ओपी के लोटा गांव निवासी गंगा जारिका (35 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल जगदीश हेंब्रम (40 वर्ष) पासुहातु गांव का रहनेवाला है.

पेट्रोल भरवाने के लिए आ रहे थे चाईबासा

ग्रामीणों ने बताया कि चारों लोग मंगलवार की रात छोटा हाथी में पेट्रोल भरवाने के लिए चाईबासा स्थित पेट्रोल पंप आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइहातु स्थित क्रशर के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद चारों को गाड़ी के अंदर से बाहर निकाला गया. छोटा हाथी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों घायलों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम तीन युवकों की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. चिकित्सकों ने बताया कि घायल जगदीश हेंब्रम की स्थिति नाजुक बनी हुई है. तीनों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आयी थी. इस हादसे में मौत से गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ रात को घटनास्थल पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त छोटा हाथी को जब्त कर थाना ले आये. बुधवार को पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

Table of contents

Read more

Local News