Wednesday, May 14, 2025

तमिलनाडु के सेलम जिले में दुखद घटना में नौ महीने के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Share

सेलम: तमिलनाडु के सेलम जिले में चलती बस से गिरने से नौ महीने के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से स्थानीय लोग काफी दुखी हैं. दुखद घटना सांगागिरी के निकट सोमवार की रात को हुई.

बताया गया कि धर्मपुरी जिले के रहने वाले दंपती राजादुरई और मुथुलक्ष्मी अपने बच्चों के साथ कोयंबटूर में रहते हैं और निर्माण मजदूर के तौर पर काम करते हैं. उनकी सात साल की बेटी है और 9 महीने का बेटा भी था, जिसका नाम नवनीश था.

राजदुरई एक सप्ताह पहले परिवार के साथ अपने गृहनगर एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. अंतिम संस्कार की रस्में पूरी करने के बाद राजदुरई अपने परिवार के साथ सोमवार रात सरकारी बस में सवार होकर सेलम से कोयंबटूर जा रहे थे.

राजदुरई और मुथुलक्ष्मी अपने दो बच्चों के साथ ड्राइवर की सीट के पीछे वाली सीट पर बैठे थे. रात करीब 10 बजे सेलम बस स्टैंड से निकली सरकारी बस कोयंबटूर की ओर जा रही थी. बस सेलम जिले में सांगागिरी के पास काथेरी-वलयाकरनूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही थी, तभी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. उस समय राजदुरई के बाएं कंधे पर सो रहा 9 महीने का बच्चा नवनीश फिसलकर बस की अगली सीढ़ियों से नीचे सड़क पर गिर गया.

माता-पिता की चीखें सुनकर ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और बाहर निकलकर देखा तो बच्चे पर खून के छींटे पड़े थे और उसे इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सरकारी ड्राइवर, कंडक्टर और माता-पिता से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चा बस से नीचे कैसे गिरा.

कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप
आरोप है कि रास्त में राजदुरई ने कंडक्टर से बार-बार बस के आगे वाले दरवाजे को बंद करने के लिए कहा था. लेकिन कंडक्टर ने लापरवाही की. जिसके कारण यह घटना हुई.

Read more

Local News