Tuesday, May 13, 2025

पत्नी के सामने पति और भाई की सड़क हादसे में मौत

Share

पटना में एक दर्दनाक हादसे ने खुशहाल परिवार को उजाड़ दिया. शादी के महज तीन महीने बाद निभा देवी ने अपने सामने पति और इकलौते भाई को ट्रक हादसे में खो दिया. गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर ट्रक में आग लगा दी

Bihar: पटना के बिहटा-सरमेरा रोड पर सोमवार की शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने एक नवविवाहिता की ज़िंदगी को पल भर में तहस-नहस कर दिया. शादी के महज तीन महीने बाद निभा देवी ने अपनी आंखों के सामने अपने पति और भाई को खो दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों एक ही बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

गोनपुरा गांव निवासी निभा का विवाह तीन महीने पहले ही अरविंद कुमार (35 वर्ष) से हुआ था. उसका इकलौता भाई प्रिंस (10 वर्ष) विदाई के साथ ही बहन के घर रहने चला आया था. सोमवार को रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए तीनों बाइक से रुस्तमगंज जा रहे थे. सरमेरा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरविंद और प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निभा घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ी और किसी तरह उसकी जान बच गई.

गांव में मचा कोहराम, ट्रक में आग लगाई, ASP तक पहुंचे मौके पर

हादसे की खबर गांव में फैलते ही गोनपुरा और पैनाठी गांव में कोहराम मच गया. गुस्साए लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और दुर्घटना में शामिल ट्रक को आग के हवाले कर दिया. भीड़ ने ट्रक को धक्का देकर पास के पेट्रोल पंप तक ले जाने की कोशिश की, जहां समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. लोग बता रहे थे कि अगर चिंगारी पेट्रोल टैंक तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें नेउरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे और बिहटा थाना के उप थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें मृतकों के परिजन भी घायल हो गए.

चार घंटे तक रहा सड़क जाम, पुलिस ने दिलाया भरोसा

रात करीब 10 बजे दानापुर के ASP भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया. उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के बाद दोनों गांवों में गहरा शोक है.

Read more

Local News