अमरावती: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनावपूर्ण माहौल है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई की. इस दौरान अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को कथित रूप से पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गयी है. नवनीत राणा इस समय मुंबई में है.
क्या धमकी दी गयीः रविवार देर रात को पाकिस्तान के अलग-अलग मोबाइल नंबरों से नवनीत राणा को धमकी भरे कॉल आए. फोन करने वाले ने कहा, ‘तुम्हारी सारी जानकारी हमारे पास है. तुम हिंदू शेरनी हो, अब हम तुम्हें कुछ ही दिनों में खत्म कर देंगे. इसलिए न सिंदूर रहेगा और न ही कोई सिंदूर लगाएगा.’
पुलिस से शिकायत कीः पाकिस्तान से जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद नवनीत राणा मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत की. नवनीत राणा ने बताया कि शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस बारे में विस्तृत जानकारी कुछ समय में दी जाएगी. खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के दौरान नवनीत राणा के साथ उसके पति रवि राणा भी थे.
वाई लेवल की सुरक्षा मिली: नवनीत राणा को केंद्र सरकार ने पहले से वाई लेवल की सुरक्षा दी है. अमरावती से सांसद रहते हुए नवनीत राणा को कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थीं. अब कुछ महीने पहले हैदराबाद से एक पत्र के ज़रिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. केंद्र सरकार ने उनकी जान को ख़तरा को देखते हुए सुरक्षा दी है.