झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारी आईजी रैंक में केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध किए गए हैं। इनमें 2004 बैच के अमोल विनुकान्त होमकर और प्रभात कुमार 2005 बैच के कुलदीप द्विवेदी और 2007 बैच के अनूप बिरथरे शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया। अमोल होमकर वर्तमान में आईजी अभियान और प्रभात कुमार आईजी विशेष शाखा हैं।
रांची। झारखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के चार अधिकारी आइजी रैंक में इम्पैनल (सूचीबद्ध) हो गए हैं। इन अधिकारियों में 2004 बैच के दो आइपीएस अधिकारी अमोल विनुकान्त होमकर और प्रभात कुमार, 2005 बैच के कुलदीप द्विवेदी और 2007 बैच के अनूप बिरथरे शामिल हैं।
देश के कुल 65 आइपीएस अधिकारियों का नाम
केंद्र सरकार ने देश के कुल 65 आइपीएस अधिकारियों को केंद्र में आइजी व इसके समकक्ष पद में इम्पैनल किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। इसमें झारखंड कैडर के 4 आइपीएस अधिकारियों का नाम शामिल है।
वर्तमान में ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं IPS अधिकारी
झारखंड कैडर के जिन चार अधिकारियों को आइजी रैंक में इम्पैनल किया गया है, उनमें अमोल विनुकान्त होमकर झारखंड पुलिस में आइजी अभियान और प्रभात कुमार आइजी विशेष शाखा हैं। आइपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सीबीआइ में पदस्थापित हैं। अनूप बिरथरे आइजी झारखंड जगुआर हैं।
पुलिस महानिदेशक के महत्वपूर्ण पद को लेकर असमंजस बरकरार
शायद ही ऐसी स्थिति किसी राज्य में आई होगी कि पुलिस महानिदेशक के महत्वपूर्ण पद को लेकर अलग-अलग दावे किए जाएं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को प्रेषित पत्र में बताया है कि पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल से रिटायर माने जाएंगे, जबकि राज्य सरकार ने उन्हें सेवा विस्तार दे दिया है।
संभावना प्रकट की जा रही थी कि गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इसपर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से यह बैठक टल गई। इधर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी अनुराग गुप्ता को लेकर कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते।