BPSC Teacher: BPSC पास कर शिक्षक बने रविंद्र यादव की दरभंगा में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई. रविंद्र ने रेलवे की नौकरी छोड़ शिक्षक की पहली पोस्टिंग पाई थी. रविवार सुबह वे घर से निकले थे, फिर लौटा सिर्फ उनका पार्थिव शरीर.
बिहार के दरभंगा जिले में रविवार की सुबह एक BPSC पास शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. 29 वर्षीय रविंद्र यादव, जो हाल ही में रेलवे की नौकरी छोड़कर शिक्षक बने थे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना दरभंगा-सुपौल-बेनीपुर मुख्य सड़क पर हुई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया.
घर से निकले थे बिना बताए, मिली मौत की खबर
रविंद्र यादव दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौड़ गांव के निवासी थे. परिजनों के अनुसार, वे रविवार सुबह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकले थे. कुछ ही घंटों में हादसे की सूचना मिली. परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की हाल ही में केवटी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में पोस्टिंग हुई थी.
रेलवे की नौकरी छोड़ी थी पढ़ाने का सपना लिए
परिजनों ने बताया कि रविंद्र पहले रेलवे में कार्यरत थे लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने की चाहत उन्हें BPSC की ओर ले गई. 2024 में परीक्षा पास कर वे शिक्षक बने. उनका सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. लेकिन किस्मत ने उनका सपना अधूरा छोड़ दिया.
पुलिस कर रही फरार ड्राइवर की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है. आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
गांव में मातम, शिक्षा विभाग में शोक
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. शिक्षक साथियों और ग्रामीणों ने इस हादसे को राज्य की सड़क सुरक्षा पर सवाल बताया है. लोगों की मांग है कि परिवार को मुआवजा मिले और दोषी ड्राइवर को जल्द पकड़ा जाए.