Wednesday, January 22, 2025

महाकुंभ लाया महा रोजगार. नाविकों की बस्ती में चल रहा है जबरदस्त युद्ध स्तर पर नाव बनाने का काम, डिमांड की सप्लाई आसान नहीं

Share

प्रयागराज कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं-पर्यटकों के लिए मेला प्रशासन को 4 हजार नावों की जरूरत है, जबकि उपलब्ध नावों की संख्या मात्र 1455 है. ऐसे में मेला प्रशासन को लगभग ढाई हजार और नावों की जरूरत है. इस वजह से अब अचानक नावों को डिमांड बढ़ गई है और निषादों की बस्ती में युद्ध स्तर पर नाPrayagraj Kumbh Mela 2025: नावों का निर्माण निषाद बस्ती की आय का बड़ा साधन होता है और इतनी बड़ी संख्या नावों का ऑर्डर उन्हें पहले कभी नहीं मिला, केवट समाज के लिए नावों का निर्माण और मेले में उनका संचालन बड़ा अवसर है.

Read more

Local News