नए सप्ताह में सभी राशियों के जातकों को थोड़ा संभलकर रहना होगा. विस्तार से पढ़ें भविष्यफल
मेष- यह सप्ताह प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए सामान्य रहेगा, क्योंकि उनके रिश्ते में अअहम आने के कारण तनाव को जगह मिल सकती है, लेकिन गृहस्थजीवन जी रहे लोग अपने रिश्ते में चल रही अनबन को यदि दूर करने की कोशिश करेंगे, तो उसमें उन्हें कामयाबी अवश्य मिलेगी और अपने रिश्ते को बेहतर बना सकेंगे, लेकिन धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि आप किसी नए प्रॉपर्टी की खरीदारी करेंगे और आपके पुराने निवेशों से आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आप अपनी सेविंग पर अच्छा ध्यान देंगे. बिजनेस के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, क्योंकि आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी, तभी आपके काम पूरे हो सकेंगे. नौकरी में कार्यरत लोग अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए अपने बॉस से इस सप्ताह बातचीत करेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह खुशियां लेकर आएगा, क्योंकि उन्होंने यदि किसी प्रतियोगिता को दिया था, तो उन्हे उनके बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है, लेकिन आप इस समय में इधर-उधर खाली समय व्यतीत ना करें. यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ समस्याएं दिखाएगा, क्योंकि आपको बेवजह क्रोध आने के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. हाई ब्लड प्रेशर आदि जैसी समस्याएं बढ़ने से आपको धन से संबंधित समस्याएं होने की संभावना है.
वृषभ- यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा और गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों की समस्याओं को बढ़ाएगा, जिन्हें दूर करने के लिए उन्हें मिल बैठकर बातचीत करनी होगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने रिश्ते में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण समस्या में आ सकते हैं, इसलिए ज्यादा लोगों से मेलजोल ना रखें. यह सप्ताह धन के मामले में आपसे खर्च करने वाला रहेगा. यदि आप किसी घर, मकान, दुकान आदि को लेना चाहते हैं, तो उसमें आप अत्यधिक मात्रा में ध्यान लगाने के कारण आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए या प्ताहसप्ताह खुशियां लेकर आएगा, क्योंकि उन्हें उनकी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल होगा और मन मुताबिक लाभ मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को इस सप्ताह कोई अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है, लेकिन आप कुछ समय अपनी पुरानी में ही टिके रहे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा, क्योंकि इस समय में उन्हें उनकी मेहनत का पूरा फल न मिलने से थोड़ी निराशा रहेगी, लेकिन फिर भी वह अपनी मेहनत जारी रखें. विद्यार्थी किसी नई रिसर्च की ओर रुख कर सकते हैं. यह सप्ताह आपकी सेहत संबंधित समस्याओं को बढ़ाएगा, क्योंकि आपको शुगर या ब्लड प्रेशर आदि जैसी कोई समस्या इस सप्ताह हो सकती है, इसलिए आप सेहत पर पूरा ध्यान दें.
मिथुन- यह सप्ताह आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा . गृहस्थयह सप्ताह सामान्य रहेगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए यह सप्ताह तनाव ग्रस्त रहने वाला है, क्योंकि उनके रिश्ते में आपसी सामाजस्य ना रहने के कारण तनाव बढ़ सकता है. आपको अपने जीवनसाथी से मिल बैठकर इसे दूर करने की कोशिश करनी होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग किसी धन संबंधित समस्या के कारण रिश्ते में कुछ समस्याएं महसूस करेंगे. धन के मामले में यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा. आपकी इन्कम के सोर्स पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि आप इन्कम को बढ़ा सके. आपका यदि कुछ धन डूब गया था, वह वह भी आपको मिल सकता है, तो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा. बिजनेस कर रहे लोग अपने किसी पुराने प्रोजेक्ट पर अच्छा धन लगाएंगे, जो उनके लिए अच्छा रहेगा और उनका बिजनेस ग्रो करेगा. नौकरी में भी आपको इस सप्ताह आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है और आपकी सैलरी बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे. करियर में भी आपको कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों को इस सप्ताह अपने समय का ध्यान रखना होगा और यदि आपने की इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत किया, तो इसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा, इसलिए आप पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं. यह सप्ताह आपके लिए कमजोर रहेगा, क्योंकि इस समय में आपको कोई नसों से संबंधित समस्या हो सकती है, जो आपको चलने करने में भी परेशान करेगी. आपको उसे दूर करने के लिए एक्सरसाइज व फिजियोथैरेपी करानी होगी.
कर्क- प्रेम जीवन जी रहे लोग इस सप्ताह अपनी समस्याओं को नजर अंदाज करेंगे, जिस कारण साथी उनसे नाराज रहेंगे और दोनों के बीच रिश्ते में समस्याएं बढ़ेगी, लेकिन आप कही घूमने फिरने लेकर जाएं, तो आपके रिश्ते में उलझने थोड़ा कम होगी. वैवाहिक जीवन में रिश्ता पहले जैसा चलेगा, क्योंकि कुछ समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करेंगे. धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि आपको यदि किसी प्रॉपर्टी के लंबे समय से खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो सप्ताह आप उसे कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. आपके किसी पुराने निवेश से भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है, क्योंकि वह अपने बिजनेस को विदेशो तक फैलाने में कामयाब रहेंगे, जिसमें उनके कुछ मित्र उनकी मदद करेंगे. नौकरी में कार्यरत कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए मेहनत भर रहेगा व अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में व्यस्त रहकर अपने काफी समय को बर्बाद करेंगे, उन्हें अपनी मेहनत जारी रखना होगा ताकि उन्हें कोई अच्छा मुकाम मिल सके. आपको अपने सेहत के प्रति समझौता नहीं करना है. आप अपने काम और सेहत दोनों पर पूरा ध्यान दें. यदि आपको कोई कमजोरी या थकान आदि महसूस हो, तो उसके लिए आप अपने कुछ चेकअप अवश्य करें.
सिंह- यह सप्ताह आपके लिए खुशियों भरा रहेगा, क्योंकि जो लोग अविवाहित हैं, उनके समय में अपने साथी से मुलाकात होगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को टाइम देंगे और उनके प्रेम में पड़े नजर आएंगे. गृहस्थगृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं भी दूर होंगी. आपकी खुशियां बढ़ेंगी. बिजनेस में आपकी कोई डील फाइनल होने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा और आप यदि किसी को साझेदारी बनाएंगे, बिजनेस में चार चांद लगाएगी. आप यदि कोई डील फाइनल करे, तो उस पर पूरी निगरानी बनाकर रखे, नहीं तो कोई गड़बड़ी होने की संभावना है. आपने यदि कहीं लोन अप्लाई किया था, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. व्यवसाय में आपको किसी नए योजना की शुरुआत करना अच्छा रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों से अपनी एक नई पहचान बनायेगे. आपके उनके बांस उनसे पसन्न रहेंगे. आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा. विद्यार्थियों को इस समय में लापरवाही करने से बचना होगा. यदि आपने किसी परीक्षा को दिया है, तो आपको उसकी तैयारी को पूरा समय दें ताकि आपको उसके बेहतर परिणाम मिले. इस सप्ताह सेहत के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा रहेगा, क्योंकि आपकी यदि कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर रही थी, तो उसके भी दूर होने की पूरी संभावना है. शुगर व ब्लड प्रेशर आदि पर ध्यान दें, क्योकि इनके भी न बढ़ने की संभावना है और आप अपने खान-पान पर थोड़ा कंट्रोल रखें.
कन्या- इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. गृहस्थजीवन में आप साथी को कहीं लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं. यदि आपने किसी जमीन की खरीदारी की योजना बनाई है, तो आपकी वह इच्छा इस सप्ताह पूरी हो सकती है, लेकिन आप अपनी बेफिजूल के खर्चा पर लगाम लगाये, क्योंकि आपको उनके बढ़ने से समस्या होगी. आप किसी योजना में अत्यधिक मात्रा में धन लगा सकते हैं. आप अपने किसी नए काम के लिए समय में कोई लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी मैं कार्यरत लोग इस समय में बदलाव की योजना बना सकते है, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. बिजनेस में कामों को लेकर आपको इस समय बाहर की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. विद्यार्थियों को इस समय में अपनी पढ़ाई के प्रति सतर्क रहना होगा, क्योंकि यह समय उनके लिए अधिक मेहनत का रहेगा, लेकिन उनके मेहनत का उन्हें उतना फल नहीं मिलेगा, जीतने की उन्होंने उम्मीद की थी. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आपके कुछ पुरानी समस्याएं कम होती दिख रही हैं. आप इस समय में किसी छोटी से छोटी समस्या पर भी ध्यान देंगे और आप उन्हें बढ़ने नहीं देंगे, जिस कारण आप बेहतर स्वस्थ रख पाएंगे.
तुला- यह सप्ताह आपके लिए उलझनों भरा रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए मिलाजुला रहेगा. इस सप्ताह आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे और अपने साथी को समय देंगे और उनके साथ टाइम बिताना आपको अच्छा लगेगा. प्रेम जीवन में कंफ्यूजन रहने के कारण कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन आप उन्हें बातचीत के जरिए आसानी से दूर करने में कामयाब रहेंगे. धन के मामले मे यह सप्ताह आपके लिए कमजोर रहेगा, क्योंकि आप कुछ महंगे, शौकों के कारण अत्यधिक धन व्यय करेंगे. आप अपनी शान शौकत पर अच्छा धन लगाएंगे, जिस कारण आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. शेयर मार्केट से जुड़े लोग किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके धन का निवेश करें. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सबसे अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि उन्हें नए-नए निवेश करने का मौका मिलेगा और वह अपने दिमाग से बिजनेस को आगे तक लेकर जाएंगे. आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों को अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाने की आवश्यकता है, तभी उन्हें मन चाहे फल की प्राप्ति होती दिख रही है. इस सप्ताह में किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा को देने का मौका मिलेगा. स्वास्थ्य के लिए यह सप्ताह आपके लिए कमजोर साबित होगा. आपको अपने डेली रूटीन पर पूरा ध्यान देना होगा, तभी आप अपनी दिनचर्या को बेहतर कर पाएंगे.
वृश्चिक- प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए यह समय समस्याएं लेकर आएगा. आपका कोई पुराना साथी इस सप्ताह वापस आकर आपको समस्याएं देगा, लेकिन आप उनसे दूरी बनाकर रखेंगे. गृहस्थ जीवन में यदि कुछ समस्याएं लंबे समय से चल रही हैं, तो आपको उन्हें दूर करने की कोशिश करें, तभी आप अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे. किसी काम के चलते आपको कुछ समस्याएं आएंगी. इस सप्ताह किसी योजना में अत्यधिक धन लगाने से बचे. शेयर मार्केट इस सप्ताह कमजोर रहेगी. आपको किसी प्रॉपर्टी की डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा. आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों के बेहतर परिणाम मिलेंगे और उनके बॉस उनके कामों से प्रसन्न रहेंगे. बिजनेस के लिए यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहने वाला है. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होगा, लेकिन यदि उन्होंने अपने मित्रों के साथ ज्यादा समय व्यतीत किया है, तो इसका असर उनकी परीक्षा के परिणामों पर पड़ेगा और उन्हें उनकी मेहनत का परिणाम मिलने में समस्या आएगी, क्योंकि उनका मन इधर-उधर भटकेगा. यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. आपकी लापरवाही के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेंगी इसलिए आप यदि कहीं घूमने भी चाहे, तो अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें.
धनु- यह सप्ताह आपके लिए कुछ तनाव लेकर आयेगा. प्रेम में पड़े लोगों के लिए यह सप्ताह कन्फ्यूजन लेकर आएगा, क्योंकि इस सप्ताह उनका कोई पुराना साथी वापस आ सकता है, जिस कारण उनके रिश्ते में समस्याएं बढ़ेगी और वह कंफ्यूजन में रहेंगे. आपके रिश्ते में तनाव आप पर हावी रहेगा. गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को आप समय रहते दूर करना होगा. आपको एक दूसरे की कमियों को स्वीकार करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा. इस सप्ताह आप धन को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. धन की कमी रहने के कारण आप अपने बैंक बैलेंस से भी कुछ धन निकाल सकते हैं. आप किसी सरकारी योजना पर पूरा ध्यान देंगे. शेयर मार्केट से जुड़े लोग अपने पिछले शेयरो से अच्छा धन कमाएंगे. व्यवसाय में यह सप्ताह आपके लिए समस्याओं को बढ़ाएगा, लेकिन फिर भी आप अपनी आय को बढ़ाने पर ध्यान दें. बिजनेस कर रहे लोगों को इस सप्ताह बिजनेस से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. पार्टनरशिप में यदि आपने कोई काम किया था, तो वह आपके लिए बेहतर अच्छा रहेगा. नौकरी कर रहे लोग यदि किसी लड़ाई झगड़े में न पड़े, तो इसका असर उनकी नौकरी पर भी पड़ेगा, जिस कारण उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा. इस सप्ताह यदि आपने अपनी मेहनत में ढील दी, तो आपको किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचने में समस्या आएगी. नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपनी मेहनत का अच्छा फल पाएंगे. आपके स्वास्थ्य के लिए यह सप्ताह कमजोर रहेगा. आप कुछ पुरानी बीमारियों के लिए परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपने दिनचर्या में मेडिटेशन को अपना सकते हैं और उन्हें आसानी से दूर कर पाएंगे.
मकर- यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. प्रेम में पड़े लोगों के लिए सप्ताह थोड़ा कमजोर साबित होने वाला है, क्योंकि आप इस सप्ताह बाकी कामों पर ध्यान लगाएंगे और अपने रिश्ते को अहमियत थोड़ा काम देंगे. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को अपनी पारिवारिक समस्याओं के कारण रिश्ते में कुछ समस्याएं बनी रहेगी, लेकिन आप उन्हें समय रहते दूर करने में भी कामयाब रहेंगे. धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि आपको कुछ समस्याएं परेशान तो करेंगी, लेकिन आप उन्हें अपने पुराने निवेशों से अच्छा धन कमाने के कारण आसानी से दूर कर पाएंगे. आप अपने घर में कुछ नयी चीजों की समय में खरीदारी भी कर सकते हैं. आप किसी से इस सप्ताह धन उधार ना ले. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा, क्योंकि आप कंफ्यूजन में रहेंगे और आपको समझ नहीं आएगा कि मै किन योजनाओं में निवेश करूं और किसमें नहीं. नौकरी में लगे लोगों को इस समय में सतर्क रखने की आवश्यकता है, क्योंकि उनके सहयोगी उनके खिलाफ कोई नई साजिश कर सकते हैं. इस समय आप अपने ज्ञान को बढ़ाने पर लगे और विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही समस्याएं किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके दूर होगी. इस सप्ताह आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देना होगा. आपको कोई घुटनों आदि से समस्या होने की संभावना है, जो इस समय में वढ सकती है.
कुंभ- यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहेगा. आप अपने रिश्ते को अहमियत देंगे, जिस कारण दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा. गृहस्थ जीवन में आपको संयम रखने की आवश्यकता है और साथी की बातों को समझने की कोशिश करें ताकि आपकी गृहस्थी बेहतर चल सके. धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए अच्छा साबित होगा. आप इस सप्ताह जो खरीदना चाहते हैं, वह खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि आपको किसी प्रोपटी से धन के मिलने की भी संभावना है और आपके बिजनेस की योजनाओं पर भी अच्छा खर्च करेगे. प्रॉपर्टी आदि में निवेश करना इस सप्ताह आपके लिए अच्छा साबित होगा. बिजनेस कर रहे लोग इस सप्ताह अच्छा धन कामएंगे और आप अपने काम के साथ-साथ किसी के साथ पार्टनरशिप के लिए भी नए काम की शुरुआत इस समय में करेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण भाग दौड़ अधिक करनी होगी, उनको इस भी सप्ताह वृद्धि होगी. स्वास्थ्य के लिए या सप्ताह समस्याएं दिखाएगा, क्योंकि आपका कोई पुराना रोग आपको परेशान करेगा, इसलिए आप उनमें डील बिल्कुल ना दे. आपको समय समय पर अपनी जाच़ से कराते रहना चाहिए.
मीन- यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है. प्रेम में पड़े लोगों के लिए खुशियां लेकर आएगा. आप दोनों के बीच चल रही शंकाये दूर होंगी और दोनों एक दूसरे की परवाह करेंगे और एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे. आपका रिश्ता पहले से गहरा होगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को इस समय अपने साथी से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आपके जीवन में एक नई ऊर्जा आएगी. धन के मामले में यह सप्ताह कमजोर रहने वाला है, क्योंकि इस सप्ताह आपको अपने खर्चो को लेकर सिर दर्द रहेगा. आपके खर्च आपके सामने समस्या बन सकते हैं. आप अपने बिजनेस को इस सप्ताह आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए-नए लोगों से मिलेंगे, जिनका बिजनेस में आपको लाभ ही अवश्य मिलेगा. आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा और आप खूब तरक्की करेंगे. नौकरी में बदलाव करना भी आपके लिए इस सप्ताह अच्छा रहने वाला है, इसलिए आप किसी दूसरे के लिए ट्राई कर सकते हैं. विद्यार्थी इस सप्ताह अपनी कुछ पर्सनल समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे, जो उनकी पढ़ाई लिखाई में बाधक बनेंगे, लेकिन आपको फिर भी अपनी पढ़ाई के प्रति सतर्क रहना होगा. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं का इस सप्ताह समाधान मिलेगा, लेकिन आप किसी क्रोध में वाहन चलाने के कारण समस्या में आएंगे और आपको कोई चोर चपेट आदि लगने की भी संभावना है.