Monday, May 5, 2025

रिम्स में इलाज के दौरान मजदूर की मौत

Share

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड के सहारजोरी गांव निवासी साधु तिवारी(45 वर्ष) आंध्रप्रदेश के ऑगोल जिला के श्री वेनकटा बालाजी सरफेस कंपनी में मजदूरी कर बीते 27 अप्रैल की शाम को निकाल रहे थे. इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनके सहयोगियों एवं ठेकेदार ने ऑंगोली जिले के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज नहीं होने पर दो मई को उसे रांची के रिम्स हॉस्पिटल लाकर भर्ती कराया गया. तीन मई की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के बड़े भाई विजय तिवारी ने बताया कि साधु तिवारी विगत पांच साल से आंध्रप्रदेश की कंपनी में मजदूरी करते थे. अचानक 27 अप्रैल को सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिली. उन्होंने वेनकटा बालाजी सरफेंस कंपनी के प्रबंधक से मृतक के परिजनों के भरण पोषण की मांग की. इधर, मृतक के पत्नी, बेटी एवं बेटा का रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं. उन्हें रोजी रोटी की चिंता भी सता रही है. परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है

Table of contents

Read more

Local News