हजारीबागः जिला में कड़ी सुरक्षा के बीच नीट परीक्षा संपन्न कराया गया. इस बार जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रश्न पत्र निर्धारित लॉकर से कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया. सावधानी बरतते हुए छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया.
दरअसल पिछले वर्ष हजारीबाग से ही प्रश्न पत्र लीक हुआ था. इसके बाद विभिन्न जांच एजेंसी हजारीबाग पहुंची थीं. इस कारण भी पूरे देश की नजर इस परीक्षा को लेकर हजारीबाग में टिकी हुई रहीं.
हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने विभिन्न परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण इस दौरान किया. उन्होंने बताया कि सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराया गया. पिछले दिनों सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, सेंटर सुपरिंटेंडेंट व अन्य अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया था. जिसमें स्पष्ट किया था कि शांतिपूर्ण व सदाचार मुख्य परीक्षा संपन्न कराया जाए. हजारीबाग में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से पूरी परीक्षा पर नजर रखी जा रही है.
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कल 200 से अधिक बल परीक्षा केंद्र में तैनात किया गया है. सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है. स्ट्रॉन्ग रूम से प्रश्न पत्र विभिन्न केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच में पहुंचाया गया है. उसी तरह उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम पहुंचा जाएगा. उन्होंने कहा सुरक्षा को लेकर वह सभी नियम का पालन किया गया है जो एसओपी में सुनिश्चित किया गया है.

हजारीबाग समेत पूरे देश भर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 का आयोजन किया गया. दूसरी ओर 2024 प्रश्न पत्र लिक मामले में सीबीआई जांच भी कर रही है. प्रश्न पत्र लिक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पटना के सुगना मोड इलाके से गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके गिरफ्तारी होने से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कई अहम बिंदुओं का खुलासा होगा.
अब तक हजारीबाग से अहम सबूत के साथ चार लोग जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस के संचालक राजकुमार सिंह उर्फ राजू और जमालुद्दीन की गिरफ्तारी हो चुकी है.