Sunday, May 4, 2025

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों आरोपी को पीटा, बंधक बनाया

Share

थाना क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी पोकलेन चालक राहुल सिंह ( 30) की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई और बंधक बना लिया.

विश्रामपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी पोकलेन चालक राहुल सिंह ( 30) की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई और बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी चालक राहुल सिंह को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर विश्रामपुर थाना लाया. घटना रात्रि 8:30 बजे की बतायी जाती है. आरोपी को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार विश्रामपुर थाना क्षेत्र के जमारी गांव में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा अस्थायी कैंप बनाया गया है. जिसमें सड़क निर्माण कार्य में लगे सभी वाहन रात में खडे किये जाते हैं. शुक्रवार की रात्रि पोकलेन चालक कैंप से कुछ दूर शराब की खोज में जा रहा था. इसी क्रम में आरोपी की नजर सड़क किनारे नाबालिग पर पड़ी. चालक राहुल उसे जबरन उठा कर खेत में ले गया और दुष्कर्म किया. इसी बीच नाबालिग के परिजन खोजने निकल गये. उसकी आवाज सुन कर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये और आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया. उसके बाद जम कर पिटाई की. शोर शराबा सुनकर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने खेत से उठा कर आरोपी राहुल को सड़क पर लाया और हाथ पैर बांधकर घेरे रखा. इस घटना की जानकारी कैंप के सुपरवाइजर ने विश्रामपुर थाना को दी. इसके बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल छुड़ा कर थाना लाया. आरोपी युवक राहुल सिंह बिहार के वैशाली का रहनेवाला है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश हैं. विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. पीड़िता को फर्द बयान के बाद मेडिकल जांच के लिए एमएमसीएच भेजा गया है.

Table of contents

Read more

Local News