धनबाद में एक हिंदू युवती जिसके पास 50 हजार रुपये और दो लाख के गहने थे उसे आरिफ हुसैन नामक तीन बच्चों का पिता भगा ले गया। हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है और आक्रोश व्यक्त किया है। लड़की की मां ने धनबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया है।
धनबाद। पुटकी की रहने वाला तीन बच्चों का पिता आरिफ हुसैन नामक एक व्यक्ति बरामुड़ी की एक युवती को लेकर फरार हो गया है।
इस क्रम में वह लड़की से शादी करने के लिए निबंधन कार्यालय भी पहुंचा था, लेकिन लड़की के स्वजनों के वहां पहुंच जाने के कारण वह यहां से भी भाग गया। मामले को लेकर लड़की की मां ने धनबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है।
मां ने बताया है कि शुक्रवार को आरोपित आरिफ हुसैन उर्फ आरिफ खान उनके पुत्री को लेकर फरार हो गया। इस दौरान उनकी पुत्री के पास 50 हजार रुपये नगद और करीब दो लाख रुपये के जेवर भी हैं।
मां ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पीड़ित मां ने बताया कि आरिफ नेटवर्किंग का काम करता है। नेटवर्किंग से जोड़ने को लेकर उसका घर पर आना जाना था। इसी सिलसिले में उससे परिचय हुआ था।
लव जिहाद
इधर एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिंदू युवती को लेकर भागने की घटना की सूचना पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठन थाना पहुंचे और इसे लव जिहाद का मामला बताया।
बजरंग दल के विरेंद्र तिवारी ने कहा कि युवती को लेकर भागने के बाद आरिफ विवाद निबंधन कार्यालय पहुंचा था, लेकिन तब तक काफी लोग वहां पहुंच गए।
उनका आरोप है कि आरिफ लव जिहाद करने वाले एक संगठित गिरोह के लिए काम करता है। निबंधन कार्यालय में उसके साथी भी मौजूद थे।
जबकि उसके फोन पर संपर्क करने पर उसने गोविंदपुर थाना में होने की बात कही थी, लेकिन जब लोगों ने वहां जाकर पता किया तो कोई नहीं मिला।