Tuesday, May 6, 2025

पाटन के सतहे गांव से विवाहिता का फंदे से झूलता मिला शव

Share

थाना क्षेत्र के सतहे गांव के पिंटु कुमार की पत्नी रेणु कुमारी का शव फंदे झूलता हुआ पाया गया.

पाटन. थाना क्षेत्र के सतहे गांव के पिंटु कुमार की पत्नी रेणु कुमारी का शव फंदे झूलता हुआ पाया गया. बताया जाता है कि हाल में ही उसकी शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए एमएमसीएच भेज दिया. इधर मृतका रेणु कुमारी के मायके वाले पाटन थाना पहुंचे. मृतका के भाई ओमप्रकाश राम ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ना व हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में ओमप्रकाश ने थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मृतका के पति पिंटू कुमार, सास कांति देवी, गोतिनी पुष्पा देवी, ननद खुशबू देवी, ससुर विनोद राम, भैसुर पंकज राम को आरोपी बनाया है. बताया जाता है कि पिंटू व रेणु के बीच शादी के पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों तक दोनों घर से फरार भी हो गये थे. बाद में दोनों पक्ष के परिजनों ने मेदिनीनगर स्थित एक मंदिर में मई 2024 में दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ करायी गयी थी. बताया जाता है कि शादी के बाद दो तीन माह तक सब कुछ ठीक चल रहा था. इसके बाद दोनों पति पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के बीच फैसला हुआ था. कुछ माह के बाद फिर से विवाद शुरू हो गया. मृतका के भाई ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन रेणु एक मई को फोन कर ससुराल पक्ष की मंशा से अवगत कराया. बताया कि वे लोग दहेज में बाइक मांग रहे हैं. इसके लिए ससुराल पक्ष के लोग पिछले कई दिनों से उसे प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका के भाई ने आशंका जाहिर किया है कि दहेज के लिए ही उसकी बहन की हत्या की गयी है. इधर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या है या आत्महत्या. पुलिस ने सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है.

Table of contents

Read more

Local News