Tuesday, May 6, 2025

किसको मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की नौवीं किस्त? हेमंत सरकार ने दिया ताजा अपडेट

Share

झारखंड अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बार काउंसिल में पंजीकृत अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को सामान्य बीमारी में पांच लाख और गंभीर बीमारी में दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना का शुभारंभ किया जिससे अधिवक्ताओं की चिंता कम होगी।

(पलामू)। झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की नौवीं किस्त का भुगतान मई में किया जाना है।

इसे लेकर मुरमा पंचायत सचिवालय में शनिवार को कैंप का आयोजन किया गया। मुखिया कमला देवी ने बताया कि वैसे लाभुक जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उनके लिए आधार सीडींग कैंप लगा कर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नौवीं किस्त उन्हीं लाभुक को मिलेगी, जिनका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होगा। उन्होंने कहा की पंचायत के सभी लाभकों की सूची पंचायत सचिवालय में चस्पा की गई है।

मालूम हो कि मुरमा पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 256 लाभुकों का आधार लिंक नहीं हुआ है। इस मौके पर रोजगार सेवक गिरेन्द्र मिश्रा, पंचायत स्वयंसेवक धनंजय ठाकुर, रामानुज सिंह, संगीता कुमारी, सीएसपी संचालक उत्तम कुमार मेहता सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।

मंईयां सम्मान राशि भुगतान के लिए बैंक-आधार लिंकिंग शिविर का शुभारंभ

उधर, झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराने को लेकर शुक्रवार को लातेहार के बरवाडीह प्रखंड परिसर में तीन दिवसीय शिविर शुभारंभ किया गया।

बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की देख रेख मे शिविर का शुभारंभ किया गया। बीडीओ ने कहा कि शिविर दो, तीन और 5 मई 2025 तक प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।

बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका को जिम्मेदारी दी कि और कहा कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के लाभार्थियों को सूचित करें और शिविर में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

बीडीओ ने कहा कि पंचायत वार शिविर मे लाभुकों की संख्या बरवाडीह पंचायत में-57, बेतला-22, छेछा-76, छिपादोहर-148, चुंगरू-84, हरातु-48, केड़-46, केचकी-18, खुरा-53, कुचिला-69, लात-107, मंगरा-69, मोरवाईकला-80, पोखरीकला-26, उकामांड़-97 लाभुक इस योजना से वंचित हैं।

लाभुकों से अपील की है कि जो लाभुक योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वे शिविर में आकर बैक खाता,आधार, फोन नंबर लिंक करा लें तभी आपको योजना का लाभ मिलेगा।

Read more

Local News