पूरा देश भयंकर गर्मी से त्रस्त था. लेकिन, अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है. पढ़ें, मौसम विभाग के पूर्वानुमान.
पूर्वी राजस्थान से लेकर बिहार और ओडिशा तक का इलाका इस समय आंधी-तूफान और आसमान से गिरती बिजली की चपेट में है. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह खतरनाक सिस्टम अब गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है. पूरे बेल्ट में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट जारीः मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार शाम को दिल्ली में हल्की बारिश, आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है, जिसके लिए आईएमडी के कलर कोड के अनुसार “येलो” अलर्ट – “बी अवेयर” – जारी किया गया है.
विभाग ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश, मध्यम गरज और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जिसमें जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी शामिल हैं. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में भी तेज हवाएं चलने की संभावना है. लोगों को घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे छिपने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद करने और जल निकायों और बिजली का संचालन करने वाली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में पारा लुढ़काः स्थानीय मौसम केंद्र ने बताया कि शनिवार को राजस्थान के कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश हुई, जिससे पिछले 24 घंटों में तापमान में 2 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. झुंझुनू और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार शाम को ओलावृष्टि हुई, जबकि राज्य के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की खबर है. मौसम केंद्र के मुताबिक, आने वाले सप्ताह में लगातार कई पश्चिमी विक्षोभों के कारण इस क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है. इसके चलते राज्य के कई इलाकों में तेज हवा और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 5 से 7 मई तक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज आंधी-तूफान और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्टः हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रविवार तक ओलावृष्टि के लिए ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की है, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई. मौसम विभाग ने सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में 9 मई तक गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की ‘पीली’ चेतावनी भी जारी की है. बिलासपुर, रिकांग पियो, हमीरपुर और ताबो में शाम 5 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान तेज हवाएं चलीं.