Sunday, May 4, 2025

धनबाद के गोमो रेलवे क्रू लॉबी में लोको पायलट की पत्नियों ने धरना दिया. इस दौरान नारेबाजी भी की.

Share

धनबादः गोमो रेलवे क्रू लॉबी में लोको पायलट की पत्नियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने डीआरएम हाय हाय के नारे भी लगाए. इतना ही नहीं महिलाओं ने कुछ पल के लिए रेल क्रू लॉबी का कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया.

महिलाओं ने कहा कि जब तक रेल प्रशासन एनके गौतम का ट्रांसफर वापस नहीं लेती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इधर महिलाओं के रौद्र रूप देखते हुए अधिकारियो के आश्वासन के बाद महिलाओं का धरना समाप्त हुआ. इस दौरान करीब 3 घंटे तक महिलाओं ने क्रू लॉबी में धरना दिया.

दरअसल, गोमो के लोको पायलट एनके गौतम का ट्रांसफर शक्तिनगर कर दिया गया है. जिसके कारण उनकी पत्नी सहित सैकड़ों की संख्या में लोको पायलट की पत्नियों ने गोमो क्रू लॉबी को घेरकर ट्रांसफर को रद्द करने की मांग करने लगी.गौतम कुमार की पत्नी ज्योतिमाला कुमारी ने मोबाइल में खून की उल्टी की तस्वीर को दिखाते हुए बताया कि मेरे बेटे को खून की उल्टी हो रही थी, जिसके कारण मेरे पति गौतम कुमार अपनी ड्यूटी करने के बाद कोडरमा रनिंग रूम में थे, वहां से सूचना पाकर वे गोमो घर आ गए, जिसके कारण मेरे पति का ट्रांसफर कर दिया गया. जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं.

कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके लोको पायलट पातियों से बंधुआ मजदूरों की तरह से रेल के अफसरों द्वारा काम करवाया जा रहा है. हम लोको पायलट के परिवार किसी तरह के त्योहारों को नहीं मना पाते हैं.

धरना दे रही महिलाओं ने डीआरएम धनबाद के नाम लिखित रूप से अपनी मांगों को लेकर आवेदन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया. करीब 3 घंटे तक महिलाओं ने जमकर हंगामा किया.

Loco pilots wives protest

Read more

Local News