Sunday, May 4, 2025

पलामू में एक बच्ची की मौत के बाद पिता पर हत्या का आरोप है.

Share

पलामूः हैदरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नवजात बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना 27 अप्रैल की बताई जा रही है. हैरत की बात यह है कि मृत नवजात की मां आरती देवी ने अपने ही पति साहेब राम पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, आरती देवी और साहेब राम अपनी पांच माह की बेटी के साथ 26 अप्रैल की रात सोए थे. सुबह साहेब राम की पत्नी उठ कर झाड़ू बर्तन करने लगी. काफी देर तक जब पांच माह की गुड़िया की कोई आहट नहीं मिली तो बच्ची की मां आरती देवी उसे लेने गई. जगाने की कोशिश की, मगर वह मृत अवस्था में पाई गई.

इस घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण शोक प्रकट करने सुबह साहेब राम के घर पहुंचने लगे. उसी दौरान आरती देवी ने अपने पति साहेब राम पर पुत्री की हत्या का आरोप लगा दिया.

इसके बाद दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए थे. कुछ लोगों के दबाव के बाद बिना स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किए मृत बच्ची को सोन नदी किनारे दफना दिया गया. दफनाने के समय आरती देवी के मायके पक्ष के लोग भी मौजूद थे, जो बाद में उसे लेकर नौहट्टा के पुरनाडीह चले गए.

शुक्रवार की शाम आरती देवी हैदरनगर थाना पहुंचीं और पति के खिलाफ अपनी पुत्री की हत्या का मामला दर्ज कराया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह बच्ची के दफ्न शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, मृतक बच्ची के पिता के परिजन इस घटना के लिए मां आरती देवी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. घटना के बाद साहेब राम काम के सिलसिले में दूसरे राज्य चला गया है. थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण और दोषी का खुलासा हो सकेगा।.

Read more

Local News