Saturday, May 3, 2025

कोडरमा में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने एक घूसखोर राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

Share

कोडरमाः शहर के अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को हजारीबाग एसीबी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम राजस्व कर्मचारी को अपने साथ हजारीबाग ले गई है. यह जानकारी एसीबी हजारीबाग की टीम ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है.

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद एक शख्स से जमीन ऑनलाइन चढ़ाने और रसीद निर्गत करने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. जिसकी शिकायत शख्स ने एसीबी से की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया रंगेहाथ पहली किस्त की राशि 10 हजार रुपये के साथ राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी हजारीबाग की ओर जारी प्रेस रिलीज के अनुसार बेकोबार निवासी बहादुर राणा ने अपनी 5 एकड़ 62 डिसमिल जमीन ऑनलाइन चढ़ाने और रसीद निर्गत करने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में जब बहादुर राणा ने राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद से संपर्क किया तो इस काम के लिए उनसे राजस्व कर्मचारी ने 50,000 रुपये बतौर रिश्वत की मांग की. बहादुर राणा ने इसकी शिकायत एसीबी से की.

इधर, रिश्वत मांगे जाने की बात सही पाए जाने पर आज एसीबी की टीम कोडरमा अंचल कार्यालय पहुंची और जैसे ही मामले के शिकायतकर्ता बहादुर राणा के द्वारा रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को दिया गया वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने रंगेहाथ राजस्व कर्मचारी को धर दबोचा और गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई. बता दें कि गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी कोडरमा अंचल के हलका 5 का कर्मचारी है.

गौरतलब है कि कोडरमा अंचल में बड़े पैमाने पर जमीन की जमाबंदी ऑनलाइन चढ़ाने और रसीद निर्गत करने के मामले लटकाए जाते हैं, ताकि काम के एवज में कर्मचारियों को रिश्वत मिल सके. ऐसे मामलों को लेकर कई बार सरकार स्तर से भी स्पष्टीकरण भी मांगा जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों की ममनानी और लोगों से सेवा शुल्क के रूप में रिश्वतखोरी जारी है.

Read more

Local News