Thursday, May 1, 2025

 कब तक बिहार में मौसम रहेगा सुहावना ? विभाग का आया बड़ा अपडेट

Share

बिहार के विभिन्न जिलों में इस वक्त मौसम सुहावना बना हुआ है. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है. तो कहीं ओले गिरने की भी खबर है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

बिहार में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. राज्य के विभिन्न जिलों में लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. कहीं तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन और बारिश हो रही है. तो कहीं ओले भी गिर रहे हैं. आज की बात करें तो, सुबह से ही पटना, नालंदा, भोजपुर समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.

राजधानी पटना में सुबह से बारिश

राजधानी पटना की बात करें तो, बारिश के साथ ओले भी गिरे. दरअसल, आज सुबह-सुबह बारिश हुई. देखते ही देखते काले बादल पूरे आसमान में छाने लगे. दिन में ही रात जैसा दृश्य हो गया. उसके बाद तेज गर्जन के साथ जोरदार बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान भी जारी कर दिया गया है. दरअसल, कब तक ऐसा ही सुहावना मौसम बना रहेगा, इसे लेकर अपडेट सामने आ गया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बता दें कि, रविवार से ही बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि अब तक जारी है. ऐसे में मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलती रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, 4 मई तक कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Read more

Local News