Thursday, May 1, 2025

2 से 18 मई के बीच चक्रधरपुर डिवीजन से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रहेंगी रद, कई गाड़ियों का बदला रूट

Share

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 22 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 2 से 18 मई के बीच रद्द कर दिया है। इसके अलावा 60 एक्सप्रेस और कई मेमू पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और रीशिड्यूल किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 22 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 2 से 18 मई के बीच विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले सांतरागाछी स्टेशन यार्ड की रिमॉडलिंग को लेकर रेल प्रशासन ने 01 से 18 मई तक 60 एक्सप्रेस और दर्जनों मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद करने की घोषणा कर दी है।

इसके अलावा 30 एक्सप्रेस एवं ईएमयू ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और दर्जनों ट्रेनों को रीशिड्यूल कर चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों के रद हाेने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़गा।

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

  • 3 और 17 मई को 18049 शालीमार – बादामपहाड़ एक्सप्रेस
  • 4 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18050 बादामपहाड़- शालीमार एक्सप्रेस
  • 4 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18051व 18052 बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस
  • 10 मई को ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी – शालीमार एक्सप्रेस
  • 11 मई को ट्रेन नंबर 20972 शालीमार – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
  • 2 मई को ट्रेन नंबर 22804 संबलपुर – शालीमार एक्सप्रेस
  • 3 मई को ट्रेन नंबर 22803 शालीमार – संबलपुर एक्सप्रेस
  • 09 मई को ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर – संतरागाछी कवि गुरू एक्सप्रेस
  • 11 मई को ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी – पोरबंदर कवि गुरू एक्सप्रेस
  • 10 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18011 व 18012 हावड़ा – चक्रधरपुर – हावड़ा एक्सप्रेस
  • 11 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18615 व 18616 हावड़ा-हटिया – हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस
  • 10 मई को ट्रेन नंबर 18005 व 18006 हावड़ा-जगदलपुर- हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस
  • 17 मई को ट्रेन नंबर 22862 कंटाबांजी – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
  • 18 मई को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा – कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस
  • 16 मई को ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 17 मई को ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • 17 और 18 मई को ट्रेन नंबर 12021 व 12022 हावड़ा -बड़बिल – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

02 से 26 मई तक राउरकेला, झारसुगुडा होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशन होते हुए 02 से 26 मई तक कोयंबटूर – धनबाद – कोयंबटूर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 02 से 23 मई तक ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद साप्ताहिक समर स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर स्टेशन से सुबह 11:50 बजे चलेगी और शनिवार की देर रात 11:35 बजे झारसुगुडा, रविवार की अहले सुबह 01:10 बजे राउरकेला और धनबाद सुबह 08:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 06064 धनबाद-कोयंबटूर साप्ताहिक समर स्पेशल 05 से 26 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को धनबाद स्टेशन से सुबह 06:00 बजे चलेगी और राउरकेला दोपहर 02:05 बजे, झारसुगुडा दोपहर 03:40 बजे और कोयंबटूर सटेशन बुधवार की अहले सुबह 03:45 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव रेलवे ने धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, मुनीगुड़ा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, दुव्वाड़ा, राजमुंदरी, ताडेपल्लीगुडेम, एलुरू, विजयवाड़ा, ओंगुल, नेल्लोर, गुडूर, पेरंबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड व तिरुप्पुर स्टेशनों में दिया है।

Read more

Local News