Wednesday, April 30, 2025

अगर आपने भी की है ये गलती तो, लौटाने होंगे पैसे, लिस्ट में हजारों लाभुकों के नाम

Share

मंईयां सम्मान योजना की कुछ लाभुकों को योजना के पैसे वापस लौटाने होंगे. विभाग के अनुसार मंईयां सम्मान योजना के अलावा किसी भी दूसरी पेंशन योजना का लाभ उठा रही लाभुकों से योजना की राशि वापस ली जायेगी. ऐसी महिलाओं पर आज बुधवार से ही कार्रवाई शुरू होगी.

झारखंड की चर्चित मंईयां सम्मान योजना की कुछ लाभुकों को योजना के पैसे वापस लौटाने होंगे. इस संबंध में आज बुधवार से ही कार्रवाई शुरू होगी. विभाग के अनुसार मंईयां सम्मान योजना के अलावा किसी भी दूसरी पेंशन योजना का लाभ उठा रही लाभुकों से योजना की राशि वापस ली जायेगी. इसके अलावा ऐसी लाभुकों को योजना से वंचित भी किया जायेगा.

पूर्वी सिंहभूम में 77 हजार लाभुकों को लौटने होंगे पैसे

अवैध और फर्जी आवेदनों को रोकने के लिए सरकार ने जनवरी से ही प्रज्ञा केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद भी कई स्तर से योजना की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने और योजना की राशि लेने का मामला प्रकाश में आया है. पूर्वी सिंहभूम जिले से 77 हजार ऐसी महिलाओं का नाम सामने आया है, जिन्हें बिना डीबीटी के 7500 रुपए मिले हैं. अब जांच के दौरान ऐसी सभी लाभुकों से योजना की राशि वापस ली जायेगी.

केवल पात्र लाभुकों को मिलेगी अप्रैल माह की राशि

विभाग अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रही है कि अप्रैल माह से केवल योजना की पात्रता को पूरा करने वाली महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलें. इसके अलावा जो भी महिलाएं अवैध तरीके से योजना का लाभ उठा रही है, उन्हें योजना से वंचित किया जायें. आज पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय में डीसी, डीडीसी, एसडीओ, सामाजिक सुरक्षा निदेशक, सभी प्रखंड के पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी और ऑपरेटर की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है

Read more

Local News