हिसुआ नगर पर्षद के बलियारी गांव में चोरों ने बोला धावा
हिसुआ. सोमवार की रात हिसुआ नगर पर्षद के बलियारी गांव में अज्ञात चोरों ने गनौरी सिंह के मकान में भीषण चोरी की़ चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकद 50 से 60 हजार रुपये चोरी कर लिये. घर के ट्रंक, ट्राली बैग आदि को को ले भागे़ कुछ दूरी पर खेत में उन्हें खंघाल कर फेंक दिया. चोरों ने घर का बाहरी गेट को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और छत पर गये. रात को परिवार वालों को चोरी की भनक नहीं लगी. सुबह हो-हल्ला होने पर परिवार के लोगों को पता चला. सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित पुलिस टीम वहां पहुंची और सघन जांच की़ परिवार से पूछताछ और पड़ताल की कार्रवाई की.
गनौरी सिंह ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था, जबकि कमरों में और छत पर हमारा परिवार सो रहा था. चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर ट्रंक और ट्रॉली बैग व दराज में रखे 10 लाख रुपये के जेवर व 50 से 60 हजार नकद ले गये़ उन्होंने बताया कि ट्रॉली बैग, बक्सा व अन्य सामान को चोरों ने कुछ दूर खेत में फेंक दिया. गनौरी सिंह ने बताया कि वे रात में दो बार बाथरूम जाने के लिए बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन बाहर से दरवाजा बंद था. घर वालों को आवाज लगाया, लेकिन परिवार के लोग नहीं जगे. सुबह में घर वालों ने देखा कि घर में सामान बिखरा पड़ा है. खेतों में बिखरे समान को लाया गया है. पुलिस परिजनों के बयान और थाने में लिखित आवेदन पर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.