Wednesday, April 30, 2025

हजारीबाग में दो पाकिस्तानी दुल्हन रहती हैं. दोनों का वीजा रद्द हो चुका है. दोनों विभागीय आदेश का इंतजार कर रही हैं.

Share

हजारीबागः 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है. हजारीबाग जिले में दो पाकिस्तानी दुल्हन रह रही हैं .दोनों का लॉन्ग टर्म वीजा है, जो रिनुअल होने की प्रक्रिया में है. ऐसे में इसे लेकर संशय का बाजार गर्म है कि क्या दोनों बहू हजारीबाग में रहेगी या इन्हें पाकिस्तान वापस लौटना पड़ेगा.

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने इस बाबत जानकारी दी है कि इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग को दे दी गई है. दोनों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही आदेश निर्गत किया जाएगा उसी अनुसार कदम उठाया जाएगा.

हजारीबाग में दो पाकिस्तानी दुल्हन है. इनमें एक बिहार के कैबिनेट मंत्री रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता एचएच रहमान के छोटे भाई आजाद नगर हजारीबाग के सफीकुर्र रहमान की पत्नी अनिका रहमान हैं. सफीकुर्र रहमान ने 1994 में अनिका रहमान से शादी की थी. इनका लॉन्ग टर्म वीजा 2014 तक था. 2014 के बाद इनका वीजा रिनुअल होने की प्रक्रिया में है. अनिका रहमान ने कहा कि पाकिस्तान में मायके में कोई नहीं है. पिछले 5 साल से पाकिस्तान नहीं गई हूं.

शहर के पेलावल थाना क्षेत्र के बारी कॉलोनी निवासी मिराज अख्तर की पत्नी फातिमा तंजीम हैं. मिराज अख्तर ने बताया कि 2010 में उन्होंने पाकिस्तान की फातिमा तंजीम से शादी की थी. कहा कि आजादी के बाद परिवार बिखरे थे. फुफी पाकिस्तान में रह गई और वो लोग भारत आ गए. यह परिवार फिर से जुड़े यही सोचकर अपनी फुफी की बेटी से मैंने शादी की. बताया कि उनका लॉन्ग टर्म वीजा 2021 तक का था. आगे की रिनुअल प्रक्रिया में है. दोनों का परिवार हजारीबाग में बसा हुआ है.

हजारीबाग में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार ने लॉन्ग टर्म वीजा के रिनुअल का पूरा पावर राज्य सरकार को दे दिया है लेकिन जब हम लॉन्ग टर्म वीजा का रिनुअल के लिए राज्य सरकार के पास जाते हैं तो केंद्र के पास भेजा जाता है. केंद्र में जाते हैं तो वहां कहा जाता है कि आप यहां क्यों आए हैं सब कुछ राज्य में होगा. जिसके कारण किसी का 2014 से तो किसी का 2021 से लॉन्ग टर्म वीजा रिनुअल लंबित है.

महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों पाकिस्तानी दुल्हन के बच्चे भी हैं. सरकार इन्हें वापस जाने का आदेश देती है तो क्या बच्चे उनके साथ वापस जाएंगे या फिर वह भारत में ही रहेंगे. इसे लेकर भी कई तरह की चर्चा हो रही है. बहरहाल हजारीबाग जिला प्रशासन, दोनों पाकिस्तानी दुल्हन और उनके परिवार वालों को गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के आदेश का इंतजार है.

Read more

Local News