लापरवाही: भूल से यूपी के जौनपुर के युवक का शव भेज दिया गया
मनोहरपुर.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड स्थित तरतरा गांव निवासी इंजीनियर अह्लाद नंदन की 27 मार्च, 2025 को ईरान में एक दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों के लंबा संघर्ष पर एक माह बाद सोमवार को शव लाया जा सका. हालांकि, ताबूत खोलते ही परिजनों के होश उड़ गये. दरअसल, सारे कागजात सही थे, लेकिन शव दूसरे युवक का था. पता चला कि दुर्घटना में अह्लाद के साथ यूपी के जौनपुर निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह की भी मौत हुई थी. शिवेंद्र सिंह का शव यूपी के बजाय मनोहरपुर पहुंच गया. इस घटना से परिजन परेशान हैं. परिजनों ने कहा कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है. भारतीय दूतावास पर अनदेखी का आरोप लगाया है. गौरतलब हो कि मनोहरपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंदन महतो के द्वितीय पुत्र प्रह्लाद महतो ईरान की बीएनडी याट शिप मेनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर था. 17 अगस्त, 2024 को ईरान देश गया था.
कोलकाता एयरपोर्ट में शव नहीं देखने दिया गया : भाई
कोलकाता एयरपोर्ट पर अह्लाद नंदन का शव लेने गये भाई रघु नंदन ने बताया कि पिछले एक माह से शव को भारत लाने के लिए प्रयासरत थे. दूतावास से बतायी गयी सारी प्रक्रिया पूरी की. रविवार रात 2 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर शव रिसीव किया. एयरपोर्ट पर शव देखने की अनुमति नहीं दी गयी. सोमवार की दोपहर 3.15 बजे कोलकाता से एम्बुलेंस से शव लेकर मनोहरपुर पहुंचा. यहां शव देखा, तो पाया मेरा भाई नहीं है.
भाई के दायें पैर पर ऑपरेशन का निशान था : रघु नंदन
भाई रघु नंदन ने बताया कि अह्लाद के दाएं पैर पर ऑपरेशन का निशान था, जो शव में नहीं है. रघु ने दुर्घटना में अह्लाद के साथ मारे गये दूसरे युवक शिवेंद्र प्रताप के पिता संदीप प्रताप सिंह से दूरभाष पर बात की. उन्हें कर शव का फोटो भेजा. शिवेंद्र के पिता ने शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की. दरअसल, अह्लाद का शव कोलकाता तथा शिवेंद्र का शव दिल्ली एयरपोर्ट पर आना था. कोलकाता में शव रिसीव किया गया, परंतु खबर लिखे जाने तक दूसरा शव दिल्ली नहीं पहुंच सका था.
एसडीपीओ पहुंचे, शव को शीत गृह में रखवाया
जानकारी मिलते ही मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) जयदीप लकड़ा, अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने अह्लाद के भाई रघु नंदन से पूरी जानकारी ली. जिला अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन ने शव को चक्रधरपुर में शीत गृह में रख दिया है.
शव की पहचान कराकर सौंप दिया जायेगा
मनोहरपुर सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि शव को प्रशासन ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर स्थित शीत गृह में रखवा दिया है. घटना में मृत शिवेंद्र के परिजन पहुंचेंगे, तो उन्हें शव की पहचान कराकर सौंप दिया जायेगा.