Tuesday, April 29, 2025

बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 10 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला

Share

बिहार सरकार ने राज्य प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस फेरबदल में कुछ अधिकारियों को नए विभागों की जिम्मेदारी दी गई है, तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

बिहार सरकार ने सोमवार को 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर राज्य प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है. इस फेरबदल में कई अधिकारियों को नए पदों के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. सबसे अहम बदलाव परिवहन विभाग में हुआ है, जहां लंबे समय से पदस्थापित संजय अग्रवाल को हटा दिया गया है.

2006 बैच के आईएएस संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को बिहार का नया परिवहन सचिव बनाया गया है. संदीप पहले से ही पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और अब परिवहन विभाग का काम भी देखेंगे. वहीं संजय अग्रवाल की नई पोस्टिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है. राजस्व परिषद में भी बदलाव देखने को मिला है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए केके पाठक के स्थान पर 1990 बैच के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को राजस्व परिषद के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

पंकज कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा 1997 बैच के आईएएस पंकज कुमार, जो फिलहाल लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के प्रमुख सचिव हैं, को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. साथ ही उन्हें बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम (BSFC) के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

बड़े स्तर पर हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल

खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव को अब लघु जल संसाधन विभाग का भी प्रधान सचिव बनाया गया है. पहले वे खान निगमों के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा रहे थे. सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और विभिन्न विभागों में तेजी से निर्णय प्रक्रिया सुनिश्चित करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव किए जा सकते हैं.

Read more

Local News