Monday, April 28, 2025

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी, छह लोग घायल

Share

मक्के के खेत में घात लगाए बैठे करीब सौ की संख्या में हथियारों और लाठियों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड संख्या 23, हेमंतगंज में सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इस घटना में एक ही पक्ष के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान मो मुस्तफा आलम (65 वर्ष), मो अरमान (13 वर्ष), मो शहबाज (18 वर्ष), मो अब्दुल वाहिद (16 वर्ष), नासरीन प्रवीण (32 वर्ष) और मो फिरोज (34 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इनमें से गंभीर रूप से घायल मो मुस्तफा आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि विवादित जमीन पर उनका कब्जा लगभग सौ वर्षों से है, जिसे उनके पूर्वजों ने बदलेन से प्राप्त किया था. सोमवार सुबह गांव के रमेश भगत नामक व्यक्ति अज्ञात लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर उक्त जमीन जोतने पहुंचा. जब पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया, तो पहले से मक्के के खेत में घात लगाए बैठे करीब सौ की संख्या में हथियारों और लाठियों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन लाठी-डंडों से हमला कर जमकर मारपीट की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना को लेकर एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है, केवल मारपीट में चोटें आई हैं. पुलिस आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Table of contents

Read more

Local News