सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अगवा लड़की बरामद कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद गांव में जिला प्रशासन कैंप कर रहा है. गांव में आज दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. धारा 163लागू है. गांव में आने-जानेवालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में हथियार के बल पर लड़की को अगवा करने पर दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव के कारण जिला प्रशासन की टीम गांव में कैंप कर रही है. गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा धारा 163 लागू कर दी गयी है. घटना के दूसरे दिन यानी रविवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा. बवाल के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लड़की भी सकुशल बरामद कर ली गयी.
बंद रहा बाजार, गांव में पुलिस की कड़ी नजर
रविवार को दिनभर एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, एसडीओ विकास कुमार राय, नीमडीह थाना प्रभारी सहित पूरे चांडिल अनुमंडल के सभी थाना के प्रभारी व पुलिस बल गांव में कैंप किए हुए हैं. साथ ही गांव में आने-जानेवाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. घटना के बाद से झिमड़ी गांव के दोनों छोर पर प्रशासन द्वारा चेकनाका लगा दिया गया है, चेकनाका में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. झिमड़ी गांव के चौराहे पर लगनेवाला बाजार रविवार को बंद रहा.
क्या था पूरा मामला?
झिमड़ी गांव के समुदाय विशेष के युवक मोहम्मद तस्लीम गांव की इंटर में पढ़ाई कर रही छात्रा को हथियार के बल पर उठा ले गया था. अपहरण से लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों ने विरोध किया और इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया. दोनों पक्षों के बीच तनाववाली स्थिति पैदा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर नीमडीह थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इसके बावजूद आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए. पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया गया तो लोग और आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. इससे पुलिस की चार वाहनें एवं चार पुलिस के जवान भी घायल हो गए.
पुलिस ने तस्लीम अंसारी को दबोचा
घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस शिकायत दर्ज करने की कारवाई कर रही है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के आरोपी तस्लीम अंसारी (पिता-शकील अंसारी) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस मामले में नीमडीह थाने में धारा 137(2)/87/351(3)/3(5) बीएनएस 2023 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
