Monday, April 28, 2025

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने को कहा है. इसी क्रम में रांची से 3 बच्चे वापस पाकिस्तान भेजे जाएंगे.

Share

रांचीः पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद जारी है. इस कड़ी में पाकिस्तान से गर्मी की छुट्टी में भारत आए तीन नाबालिग बच्चों को भी रांची से दिल्ली भेज दिया गया है. तीनों नाबालिग अब पाकिस्तान कैसे जाएंगे इस पर दिल्ली में ही फैसला लिया जाएगा.

तीनों बच्चे ट्रेन से भेजे गये दिल्ली

झारखंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार तीनों बच्चों को जल्द से जल्द रांची छोड़ने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद तीनों बच्चे अपने परिजनों के साथ दिल्ली चले गए हैं. वहां अब भारतीय दूतावास के साथ-साथ पाकिस्तानी दूतावास के जरिए तीनों बच्चों को पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मामले को लेकर अगर कोई नरमी बरती जाती है तो तीनों बच्चे वापस रांची आ सकते हैं. गौरतलब है कि तीनों बच्चों की मां रांची के डोरंडा में रहती हैं. तीनों बच्चे गर्मी की छुट्टी में भारत आए हुए थे.

झारखंड में हैं दस पाक नागरिक

जम्मू – कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा पर्यटकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध पर बेहद नकारात्मक असर पड़ा है. घटना के बाद भारत सरकार ने निर्देश जारी किया है कि भारत में निवास कर रहे हैं, पाकिस्तानी नागरिक तुरंत देश छोड़कर पाकिस्तान लौट जाएं. झारखंड में भी 10 पाकिस्तानी नागरिक फिलहाल झारखंड के अलग-अलग शहरों में निवास कर रहे हैं.

झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग में कुल 10 पाक नागरिक मौजूद हैं. विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 में से सात पाकिस्तानी नागरिकों को लॉन्ग टर्म वीजा मिला है , जबकि तीन पाकिस्तानी नागरिकों में तीन नाबालिग बच्चे थे, जिन्हें वापस भेजा जा रहा है.

लॉन्ग टर्म वीजा वाले नहीं जाएंगे वापस

विदेशी नागरिकों का मामला देखने वाले एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि लॉन्ग टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान फिलहाल नहीं भेजना है. इसके अलावा मेडिकल वीजा पर आए हुए पाकिस्तानी नागरिक भी फिलहाल भारत छोड़कर पाकिस्तान नहीं जाएंगे. झारखंड में 10 में जो सात पाकिस्तानी हैं वे भी लॉन्ग टर्म वीजा पर यहां निवास कर रहे हैं. ऐसे में उनकी वापसी फिलहाल नहीं होगी.

Read more

Local News