Sunday, April 27, 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में प्रभसिमरन सिंह ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

Share

कोलकाता: प्रभसिमरन सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वो पंजाब किंग्स के लिए इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के छठे और ओवरऑल 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पहले फील्डिंग करने के लिए कहा. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह का तूफान मैदान पर देखने के लिए मिला.

प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास
प्रभसिमरन सिंह ने प्रियांश आर्य के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. प्रभसिमरन ने 49 बॉल में 6 चौके और 6 छक्कों के साथ 83 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने गए हैं जबकि ओवरऑल वो पंजाब के लिए 1000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं.

पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरन
केएल राहुल (KXIP/PBKS)55552548
शॉन मार्श (KXIP)71692477
डेविड मिलर (KXIP)84821974
मयंक अग्रवाल (KXIP/PBKS)60591513
ग्लेन मैक्सवेल (KXIP/PBKS)77*731431
क्रिस गेल (KXIP/PBKS)41411339
रिद्धिमान शाह (KXIP)62541190
मनन वोहरा (KXIP)50461106
मंनदीप सिंह (KXIP/PBKS)62581073
प्रभसिमरन सिंह (KXIP/PBKS)43*431048

प्रियांश आर्य ने भी बिखेरा जलवा
इस मैच में प्रियांश आर्य ने भी पंजाब किंग्स के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 35 बॉल में 8 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 और जोश इंग्लिश ने नाबाद 11 रनों का योगदान दिया और टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 तक पहुंचाया. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 और वरुण चक्रवर्ती व आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

Prabhsimran Singh

Read more

Local News