Sunday, April 27, 2025

कोडरमा के झूमरी तिलैया में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण हो रहा है.

Share

कोडरमा: जिला में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से गैरमजरूआ जमीन की खरीद बिक्री हो रही है. भूमाफिया कागजातों की हेराफेरी कर सरकारी जमीन की खरीद बिक्री करते नजर आ रहे है. इसको लेकर अब प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गयी है.

इन सरकारी भूमि पर हर दिन अवैध तरीके से बिना नक्शा के मकान का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही सरकारी जमीन पर दखल-कब्जा लिया जा रहा है. सरकारी जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.

एसडीओ रिया सिंह के निर्देश पर झूमरी तिलैया शहर के गांधी स्कूल रोड स्तिथ गुमो मौजा के करीब 150 एकड़ सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण एवं खरीद-बिक्री को लेकर अंचल कार्यालय की ओर से अतिक्रमण कर बनाये गए मकानों पर नोटिस चिपकाया गया है. साथ ही जमीन पर मकान बनाने वाले को जमीन से संबंधित दस्तावेज को अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर अतिक्रमण कर बनाये गए मकानों को कानूनी कार्रवाई के तहत ध्वस्त करने की चेतावनी दी गई है.

Encroachment of government lands in Jhumri Tilaiya of Koderma

कोडरमा अंचलाधिकारी हलधर सेट्ठी ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि झूमरी तिलैया के गांधी स्कूल रोड में गुमो मोजा के गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर एसडीओ ने खुद स्थल का निरीक्षण पाया था और मामले को सही पाया था उसी आलोक में यह कार्रवाई की गई है. ऐसे में जो लोग जमीन का कागजात प्रस्तुत करने में विफल रहेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा.

Encroachment of government lands in Jhumri Tilaiya of Koderma

गौरतलब है कि तत्कालीन उपायुक्त आदित्य रंजन ने गुमो मौजा के गैरमजरूआ जमीन पर किये गए अतिक्रमण के खिलाप अभियान चलाया था. जमीन पर किये गए दखल कब्जा को जेसीबी से ध्वस्त किया था लेकिन कुछ सालों बाद स्तिथि फिर से वही हो गई. गुमो मौजा के 150 एकड़ गैरमजरूआ भूभाग पर आए दिन अवैध निर्माण किया जा रहा हैं और जमीन पर दखल-कब्जा का खेल चल रहा है.

Read more

Local News